Sonam Kapoor: ‘मेरे जीवन का प्यार’, सोनम कपूर ने आनंद संग शेयर कीं एनिवर्सरी पर तस्वीरें, सेलेब्स ने दी बधाई

Sonam Kapoor: ‘मेरे जीवन का प्यार’, सोनम कपूर ने आनंद संग शेयर कीं एनिवर्सरी पर तस्वीरें, सेलेब्स ने दी बधाई



सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने आज ही के दिन 8 मई 2018 को सात फेरे लिए थे। आज सात साल बाद सोनम ने उस शुरू हुए हसीन सफर को याद करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी हल्दी सेरेमनी से लेकर अपने बेबी वायु के होने तक के शानदार सफर को तस्वीरों के जरिए शेयर किया है। सोनम की इन खास तस्वीरों पर सेलेब्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं और उन्हें वेडिंग एनीवर्सरी की बधाई दे रहे हैं।

 




Trending Videos

On Special occasion of Happy Anniversary Sonam Kapoor shares her wedding Photos with anand ahuja son vayu

2 of 5

सोनम कपूर और आनंद आहूजा
– फोटो : इंस्टाग्राम@sonamkapoor


सातवीं शादी की सालगिरह पर सोनम का खास पोस्ट 

सोनम कपूर ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी और आनंद आहूजा के अलावा बेटे वायु की भी खास तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सोनम ने अपनी हल्दी सेरेमनी, मेंहंदी, संगीत और शादी की शानदार तस्वीरें शेयर कीं। इसके अलावा सोनम ने अपने बेटे वायु के साथ भी कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के जरिए सोनम ने शादी की सालगिरह पर अब तक का अपना पूरा सफर दिखाया है।


On Special occasion of Happy Anniversary Sonam Kapoor shares her wedding Photos with anand ahuja son vayu

3 of 5

सोनम कपूर और आनंद आहूजा
– फोटो : इंस्टाग्राम@sonamkapoor


आनंद के लिए लिखा खास मैसेज

सोनम ने इन लाजवाब तस्वीरों के साथ पति आनंद को शादी की सालगिरह की बधाई देते हुए कैप्शन में लिखा, ‘बिल्कुल कोई भी आपकी बराबरी नहीं कर सकता। मेरे जीवन का प्यार। हमेशा मुझे ढूंढ़ो। आनंद आहूजा- अनंत काल और उससे परे। हर दिन फिनोमिनल-हैप्पी एनिवर्सरी।’

यह भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu: एक्टर नहीं निर्देशक को डेट कर रहीं हैं सामंथा, सोशल मीडिया पोस्ट ने किया रिश्ता कंफर्म


On Special occasion of Happy Anniversary Sonam Kapoor shares her wedding Photos with anand ahuja son vayu

4 of 5

सोनम कपूर और आनंद आहूजा
– फोटो : इंस्टाग्राम@sonamkapoor


सेलेब्स ने दी सोनम-आनंद को हैप्पी एनिवर्सरी की बधाई

नरगिस फाकरी और पूजा डिंगरा ने सोनम की इस पोस्ट पर फायर और दिल वाले स्माइली इमोजी बनाए हैं। वहीं सोनम के चाचा संजय कपूर ने उनकी इस पोस्ट पर लाल दिल वाला इमोजी बनाया है। भूमि पेडनेकर ने लिखा, ‘हैप्पी एनीवर्सरी’, ईशा गुप्ता ने लिखा, ‘गॉड ब्लेस ऑलवेज’।

यह भी पढ़ें: Viral Video: पूल साइड हॉट पोज देती नजर आईं एक्ट्रेस, वीडियो वायरल पर फैंस बोले- एआई ने बनाई एंजेल मल्लिका

 


On Special occasion of Happy Anniversary Sonam Kapoor shares her wedding Photos with anand ahuja son vayu

5 of 5

सोनम कपूर और आनंद आहूजा
– फोटो : इंस्टाग्राम@sonamkapoor


सोनम-आनंद की शादी

आज 8 मई, 2025 को बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी को पूरे सात साल पूरे हो गए हैं। सोनम कपूर ने 8 मई 2018 को दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा से लव मैरिज की थी। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम वायु है। 

यह भी पढ़ें: Avneet Kaur: ‘विराट को पागल करके ही मानेगी..’, अवनीत ने शेयर किए बोल्ड फोटोज; कमेंट में हुई कोहली की चर्चा




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *