Sonu Sood: ऑस्कर में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीतने पर सोनू सूद ने एड्रियन ब्रॉडी को दी बधाई

Sonu Sood: ऑस्कर में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीतने पर सोनू सूद ने एड्रियन ब्रॉडी को दी बधाई



एड्रियन ब्रॉडी और सोनू सूद
– फोटो : इंस्टाग्राम- @sonu_sood

विस्तार


लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित हुए 97वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में विजेताओं की घोषणा हुई। इसमें एड्रियन ब्रॉडी ने अपनी फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए बेस्ट अभिनेता का पुरस्कार जीता। इसे लेकर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने एड्रियन को बधाई दी है। आइए जानते हैं कि सोनू सूद ने क्या कहा..

Trending Videos

सोनू सूद ने शेयर की पुरानी फोटो

अभिनेता सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह हॉलीवुड अभिनेता एड्रियन ब्रॉडी के साथ दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभनेता कैप्शन में लिखते हैं, मेरे भाई एड्रियन ब्रॉडी को दूसरे ऑस्कर के लिए बधाई। अभी कई और ऑस्कर आने बाकी है।

View this post on Instagram

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

यह खबर भी पढ़ें: Zohra Jabeen: सलमान ने दिखाई ‘सिकंदर’ के गाने की झलक, ब्लैक ड्रेस में रश्मिका के साथ दिखाए जलवे

22 साल पहले जीता था पहला ऑस्कर

हॉलीवुड अभिनेता एड्रियन ब्रॉडी ने पहली बार ऑस्कर साल 2003 में जीता था। ब्रॉडी को ‘द पियानिस्ट’ फिल्म के लिए बेस्ट अभिनेता का खिताब मिला था। इस खिताब को जीते 22 साल हो चुके हैं। अब 2025 में उन्होंने फिर से एक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब जीता है, जो उन्हें ‘द ब्रूटलिस्ट’ फिल्म के लिए दिया गया है। इसी को लेकर सोनू सूद ने उन्हें दूसरे ऑस्कर जीतने की बधाई दी है।

यह खबर भी पढ़ें: Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना पर भड़के विधायक, कहा- क्या हमें उन्हें सबक नहीं सिखाना चाहिए?

इस तरह से ब्रॉडी ने किया मोमेंट रीक्रिएट

एड्रियन ब्रॉडी और हैली बेरी ने रेड कार्पेट पर 2003 के ऑस्कर किस को फिर से रिक्रिएट किया। 2003 के ऑस्कर में ब्रॉडी ने ‘द पियानिस्ट’ में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता था। दोबारा ऑस्कर पुरस्कार जीतने के बाद ब्रॉडी ने बेरी को किस किया, जिसने बेरी और दर्शकों को चौंका दिया। आज उन्होंने इस मोमेंट को फिर से रिक्रिएट किया। यह पल कैमरे में कैद हुआ और तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *