अभिनेता सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद का बीते सोमवार की रात को भीषण रोड एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उनको गंभीर चोटें आई थीं। हालांकि, वो खतरे से बाहर हैं। अब अभिनेता सोनू सूद ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी पत्नी की सेहत की जानकारी दी है। साथ ही दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए लोगों का आभार भी जताया है।
सोनू सूद ने एक्स पर साझा किया पोस्ट
सोनू सूद ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, “दुआ में बड़ी ताकत होती है और हमने यह एक बार फिर महसूस किया है। आपकी प्रार्थनाओं और संदेशों के लिए बहुत-बहुत आभार। हम आपके समर्थन की वास्तव में सराहना करते हैं। सोनाली और परिवार के बाकी दोनों सदस्य अच्छे से ठीक हो रहे हैं। आपके प्यार और समर्थन के लिए हम हमेशा आपके आभारी रहेंगे।”
यह खबर भी पढ़ें: MANIAC: दिल्ली HC ने खारिज की हनी सिंह के गाने में बदलाव की मांग वाली याचिका, याचिकाकर्ता को ही लगाई फटकार
ट्रक से टकराई थी सोनाली की कार
सोनाली सूद का एक्सीडेंट नागपुर फ्लाईओवर पर हुआ था। जहां उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई थी। जिस समय हादसा हुआ उस वक्त कार में सोनाली के साथ उनकी बहन और बहन का बेटा भी मौजूद था। उनकी कार सोनेगांव के पास वर्धा रोड पर पीछे से एक ट्रक से टकरा गईं थी। खुशकिस्मती रही कि टक्कर के बाद एयरबैग खुल गए, जिससे ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आईं। इसके बाद सोनाली और बाकी दोनों रिश्तेदारों को नागपुर में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज हुआ।
यह खबर भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf Release Date: ‘जाट’ से डरे राजकुमार राव, आगे बढ़ाई अपनी फिल्म; जानें अब कब होगी रिलीज
साल 1996 में हुई थी सोनू और सोनाली की शादी
सोनू सूद और सोनाली की शादी साल 1996 में हुई थी। कपल के दो बेटे भी हैं, जिनके नाम अयान और ईशांत हैं। सोनाली, सोनू सूद की आखिरी रिलीज फिल्म ‘फतेह’ में बतौर प्रोड्यूसर जुड़ी थीं। इस फिल्म का निर्देशन भी सोनू सूद ने ही किया था। ‘फतेह’ इसी साल रिलीज हुई है।