Sooraj Barjatya: सूरज बड़जात्या के पिता की पार्टी से 15 मिनट में चले गए सारे मेहमान, वजह जान रह जाएंगे हैरान

Sooraj Barjatya: सूरज बड़जात्या के पिता की पार्टी से 15 मिनट में चले गए सारे मेहमान, वजह जान रह जाएंगे हैरान



सूरज बड़जात्या
– फोटो : इंस्टाग्राम @anupampkher

विस्तार


हिंदी फिल्मों के मशहूर फिल्म निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक ‘सूरज बड़जात्या’ ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एक बार उनके घर पार्टी थी और सभी मेहमान 15 मिनट में ही चले गए। निर्देशक ने इस कहानी को विस्तार से बताया। आइए जानते हैं आखिर उनके घर आए मेहमान क्यों केवल 15 मिनट में ही घर से चले गए। 

Trending Videos

पार्टी छोड़कर क्यों चले गए मेहमान?

एक इंटरव्यू के दौरान सूरज बड़जात्या से पूछा गया कि उनका परिवार बॉलीवुड की दुनिया को सबसे निर्विवादित परिवार है। उनके परिवार को सबसे सीधा परिवार के माना जाता है। इस पर बड़जात्या ने कहा, “मेरे पिता ने मुझे बताया कि एक बार उन्होंने ‘दोस्ती’ हिट होने पर पार्टी रखी थी, क्योंकि ड्रिंक नहीं थी इसलिए सभी 15 मिनट में ही निकल गए।” 

यह खबर भी पढ़ें: Oscars: ऑस्कर में फिल्मों को करना होगा एआई के उपयोग का खुलासा! ‘द ब्रूटलिस्ट’ विवाद के बाद उठाया गया कदम

बड़जात्या की दादी ने क्या सीख दी?

उन्होंने आगे कहा, “इसके बाद वह अपनी मां के पास गए और उन्होंने जोर से कहा कि देखो इस लाइन में कहीं का नहीं छोड़ा हमें। तब मेरी दादी ने उन्हें डांटा और कहा कि कभी ऐसा मत बोलना एक दिन इसी के लिए जाने जाओगे, इसी के लिए रिस्पेक्ट होगी।”

यह खबर भी पढ़ें: Badass Ravi Kumar: रविवार को छूटे ‘बैडएस रवि कुमार’ के पसीने, तीसरे दिन ही लाखों में सिमटी फिल्म की कमाई

सूरज बड़जात्या फिल्मोग्राफी

सूरज बड़जात्या ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’, ‘विवाह’, ‘एक विवाह…ऐसा भी’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘उंचाई’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने ओटीटी की दुनिया में भी कदम रखा है। ओटीटी पर उनकी वेब सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ स्ट्रीम हो रही है। इसका निर्देशन ‘गुल्लक’ फेम पलाश वासवानी ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *