Sourav Ganguly Biopic: यह एक्टर निभाएगा सौरव गांगुली का किरदार, दादा ने किया कंफर्म; इस वजह से हो रही देरी

Sourav Ganguly Biopic: यह एक्टर निभाएगा सौरव गांगुली का किरदार, दादा ने किया कंफर्म; इस वजह से हो रही देरी



सौरव गांगुली
– फोटो : इंस्टाग्राम @souravganguly

विस्तार


सौरव गांगुली टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक माने जाते हैं। माना जाता है कि उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने आक्रामक तरीके से अपने खेल को विदेशी धरती पर बढ़ाया था। ‘दादा’ नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेटर की क्रिकेट के मैदान में दादागिरी से सभी वाकिफ हैं। अब उनकी बायोपिक बनाने की पूरी तैयारी है। अपनी प्रस्तावित आगामी बायोपिक के बारे में पूर्व क्रिकेटर और पूर्व बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने खुलासा किया है।

Trending Videos

बायोपिक बनाने में हो सकती है देरी

सौरव गांगुली ने अपनी आगामी बायोपिक के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “मैंने जो सुना है, उसके अनुसार राजकुमार राव यह भूमिका (मुख्य भूमिका) निभाएंगे… लेकिन तारीखों का मुद्दा है… इसलिए इसे स्क्रीन पर आने में एक साल से अधिक समय लग सकता है।” फिल्म के लंबे खींचने की वजह से उनके फैंस में थोड़ी मायूसी जरूर आ सकती है। 

यह खबर भी पढ़ें: Veer Pahariya: ‘मुझे और ट्रोल करो, इससे फायदा…’, ‘रंग’ के डांस स्टेप की ट्रोलिंग पर बोले वीर पहाड़िया



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *