साल 2025 में रिलीज होंगी साउथ के इन अभिनेताओं की फिल्में
– फोटो : अमर उजाला
बीता हुआ साल साउथ की फिल्मों के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा। कुछ फिल्मों को छोड़ दें तो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादातर निराशा का ही सामना करना पड़ा। हां, ‘पुष्पा 2’ ने जरूर एक बड़ा धमाका किया, लेकिन कुछ हिट फिल्मों को छोड़ दें तो बाकी फिल्में या तो औसत रह गईं या अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। ‘देवरा पार्ट 1’ भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। ‘इंडियन 2’, ‘गुंटूर करम’ और ‘गोट’ की हालत भी खस्ता ही रही। साल 2025 में ‘डाकू महाराज’, ‘तंडेल’ और ‘विदामुयर्ची’ जैसी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन इनके प्रदर्शन भी संतोषजनक नहीं है। हालांकि, अभी साउथ की कई फिल्मों का सिनेमाघरों में दस्तक देना बाकी है। आइए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में इस साल रिलीज होने वाली हैं।
ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ साउथ की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इसका पहला भाग ‘कांतारा’ साल 2022 में रिलीज हुआ था और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘कांतारा 2’ इस साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।
3 of 8
राजा साहब
– फोटो : इंस्टाग्राम
राजा साहब
‘बाहुबली’ अभिनेता प्रभास इस साल अपनी फिल्म ‘राजा साहब’ लेकर दर्शकों के बीच हाजिर हो रहे हैं। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी। प्रभास की लंबे समय से इंतजार में रही यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।
4 of 8
ठग लाइफ
– फोटो : इंस्टाग्राम: @ikamalhaasan
ठग लाइफ
दिग्गज निर्देशक मणिरत्नम और कमल हासन 36 साल बाद एक बार फिर साथ आ रहे हैं। वह गैंगस्टर ड्रामा ‘ठग लाइफ’ सिनेमाघरों में लेकर आने को तैयार हैं। यह फिल्म 5 जून 2025 को रिलीज होगी।
5 of 8
फिल्म ‘कुली’ का पोस्टर
– फोटो : इंस्टाग्राम
कुली
दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली’ भी इस सास सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज होगी। ‘कुली’ में नागार्जुन, सत्यराज और श्रुति हासन भी हैं। इससे पहले रजनीकांत को ‘वेटैयन’ में देखा गया था।