{“_id”:”67f3f0714163e679b002df39″,”slug”:”peddi-like-south-sports-drama-movies-to-watch-in-season-of-ipl-ghilli-test-bigil-blue-star-2025-04-07″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”South Sports Drama Movies: स्पोर्ट्स ड्रामा देखना है पसंद? IPL के सीजन में देख डालिए साउथ की ये फिल्में”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
South Sports Drama Movies: राम चरण की फिल्म ‘पेड्डी’ का हाल ही में फर्स्ट शॉट रिलीज हुआ। सामने आए टीजर में वह क्रिकेट खेलते और एक जोरदार शॉट लगाते हुए नजर आए। दूसरी ओर आर माधवन की ‘टेस्ट’ भी रिलीज हो चुकी है। वहीं, आईपीएल भी चल रहा है। इस मौके पर हम साउथ की कुछ चुनिंदा स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्मों के बारे में जानते हैं।
स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्में
– फोटो : इंस्टाग्राम