लोगों का इंतजार खत्म हुआ और हिम्मत सिंह एक बार फिर देश को बचाने के लिए हाजिर हो गए हैं। केके मेनन स्टारर ‘स्पेशल ऑप्स 2’ रिलीज हो चुका है। रिलीज होते ही ‘स्पेशल ऑप्स 2’ सुर्खियों में भी आ गया है और सोशल मीडिया पर लोग शो की कहानी से लेकर लोगों के अभिनय तक की तारीफ कर रहे हैं।
एआई का बढ़ता प्रयोग और साइबर टेरेरिज्म पर आधारित है कहानी
स्पेशल ऑप्स के इस नए सीजन में एआई के बढ़ते इस्तेमाल से होने वाले खतरों के बारे में दिखाया गया है। कैसे एआई देश के लिए और लोगों के लिए खतरा हो सकता है। इस बार की कहानी देश के टॉप एआई साइंटिस्ट डॉ. पीयूष भार्गव के अपहरण और हिम्मत सिंह की टीम को उन्हें ढूंढने पर आधारित है। डॉ. पीयूष भार्गव ऐसे सीक्रेट्स जानते हैं जो देश की सुरक्षा के लिए बेहद अहम हैं। ऐसे में रॉ की टीम उन्हें ढूंढने में लग जाती है। वहीं दूसरी ओर सीरीज के विलेन उनका इस्तेमाल करके देश के लिए खतरा पैदा करने में लगे हैं। कहानी काफी इंटरेस्टिंग है और लोग इससे जुड़ पा रहे हैं।
केके मेनन के कंधों पर टिकी है ‘स्पेशल ऑप्स 2’
‘स्पेशल ऑप्स 2’ के कास्टिंग में पुराने नामों के साथ कुछ नए नाम भी जुड़े हैं। इस बार भी सीरीज में केके मेनन, करण टैकर, विनय पाठक, सैयामी खेर और मेहर विज के अलावा ताहिर राज भसीन, प्रकाश राज, परमीत सेठी और आरिफ जकारिया जैसे नाम भी शामिल हैं। हालांकि, ‘स्पेशल ऑप्स 2’ कहीं न कहीं केके मेनन के कंधों पर ही पूरी तरह से टिकी हुई है।
यह खबर भी पढ़ेंः OTT Release This Week: इस हफ्ते एंटरटेनमेंट का नहीं पड़ेगा सूखा, OTT पर दस्तक देंगी ये फिल्में और सीरीज
इससे पहले आ चुके हैं दो सीजन
इससे पहले स्पेशल ऑप्स के दो सीजन आ चुके हैं। स्पेशल ऑप्स का पहला सीजन साल 2020 में आया था। इसमें केके मेनन पहली बार हिम्मत सिंह के किरदार में रॉ ऑफिसर के किरदार में नजर आए थे। जो अपना सीक्रेट मिशन अलग से चलाता है। सीरीज में दिखाया गया था कि हिम्मत सिंह एक काफी सख्त इंसान है जो रूल्स तोड़ने से भी नहीं डरता है। इसके एक साल बाद 2021 में स्पेशल ऑप्स का दूसरा सीजन आया था, जो पहले सीजन का री-कैप था। यानी दूसरे पार्ट में पहले पार्ट से भी पीछे की स्टोरी दिखाई गई थी। इसका नाम ‘स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी’ था। इसमें हिम्मत सिंह के शुरुआती दौर के बारे में दिखाया गया था।