Spirit: प्रभास की फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर आया बड़ा अपडेट, सुनकर फैंस भी हो जाएंगे खुश

Spirit: प्रभास की फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर आया बड़ा अपडेट, सुनकर फैंस भी हो जाएंगे खुश



साउथ अभिनेता प्रभास इन दिनों अपनी कई आगामी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं उनकी फिल्म ‘स्पिरिट’ में प्रभास एक पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आएंगे। आज फिल्म को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है, जिसे सुनकर प्रभास के प्रशंसक जरूर खुश हो जाएंगे।

 




Trending Videos

Prabhas Spirit Release Date to go on floors from this time Directed by Sandeep Reddy Vanga

2 of 5

स्पिरिट में प्रभास एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगे
– फोटो : इंस्टाग्राम@actorprabhas


प्रभास अभी ‘राजा साब’ और हनु राघवपुडी की फिल्म पर काम कर रहे हैं। उनके पास ‘स्पिरिट’, ‘सालार 2’, ‘कल्कि 2’ और प्रशांत वर्मा के साथ एक और फिल्म भी है। प्रशंसक ‘स्पिरिट’ को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित हैं, जिसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा करेंगे। 

 


Prabhas Spirit Release Date to go on floors from this time Directed by Sandeep Reddy Vanga

3 of 5

प्रभास-स्पिरिट
– फोटो : इंस्टाग्राम@actorprabhas


पिंकविला की एक खबर के मुताबिक, स्पिरिट की शूटिंग सितंबर या अक्टूबर 2025 में शुरू होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि संदीप वांगा इस फिल्म के जरिए पुलिस स्टाइल को नए तरीके से दिखाना चाहते हैं, जिसमें हीरो और विलेन की कहानी को खास अंदाज में पेश किया जाएगा। 


Prabhas Spirit Release Date to go on floors from this time Directed by Sandeep Reddy Vanga

4 of 5

फिल्म का निर्देशन संदीप वांगा रेड्डी करेंगे
– फोटो : इंस्टाग्राम@actorprabhas, sandeepreddy.vanga


स्क्रिप्ट लिखने में उम्मीद से ज्यादा समय लगा। स्पिरिट एक आम पुलिस थ्रिलर से अलग होगी। वांगा ने स्क्रिप्ट पर 6 महीने से ज्यादा काम किया है और अब वह सितंबर या फिर अक्टूबर 2025 से शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं।

 


Prabhas Spirit Release Date to go on floors from this time Directed by Sandeep Reddy Vanga

5 of 5

स्पिरिट के अलावा कई फिल्मों में नजर आएंगे प्रभास
– फोटो : इंस्टाग्राम@sandeepreddy.vanga, actorprabhas


फिल्म में अभिनेताओं के सेलेक्शन का काम चल रहा है। खबर है कि वांगा कोरिया और अमेरिका से भी कुछ अभिनेताओं को लेना चाहते हैं। स्पिरिट का निर्माण भूषण कुमार, संदीप रेड्डी वांगा और प्रणय रेड्डी वांगा मिलकर टी-सीरीज और भद्रकाली पिक्चर्स के बैनर तले करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *