दुनियाभर में तहलका मचाने वाली कोरियन सीरीज ‘स्क्विड गेम’ अब अपने तीसरे और अंतिम सीजन के साथ एक बार फिर वापसी कर रही है। पहले दो सीजन में जहां मौत के खेल की कहानी ने दर्शकों को हैरान कर दिया, वहीं अब इस सीजन में और भी ज्यादा रोमांच, धोखा और भावनात्मक टकराव देखने को मिलेगा।
Trending Videos
कब और कहां देख सकेंगे?
‘स्क्विड गेम 3’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ये मच अवेटेड सीजन 27 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रहा है। मध्यरात्रि 12 बजे सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाएगा। खास बात ये है कि भारत में ये शो दोपहर 12:30 बजे से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा और इसके सभी 6 एपिसोड एक साथ लॉन्च किए जाएंगे। नेटफ्लिक्स के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी पुष्टि करते हुए लिखा गया है- गुड लुक्स देट केन किल’।