
2 of 6
वृक्षारोपण करते दिखे एसएसएमबी 29 के कलाकार
– फोटो : एक्स- @Kkdtalkies
महेश बाबू-एसएस राजामौली की तस्वीरें आई सामने

3 of 6
वृक्षारोपण करते दिखे एसएसएमबी 29 के कलाकार
– फोटो : एक्स- @Kkdtalkies
फैंस को अगले अपडेट का इंतजार
इन तस्वीरों में महेश बाबू और राजमौली एक खास मौके पर पेड़ लगाते नजर आए। इस दौरान दोनों ने साधारण कपड़े पहने थे। उनका यह अंदाज फैंस को खूब पसंद आया। यह पेड़ लगाने की पहल न सिर्फ पर्यावरण के प्रति उनकी जिम्मेदारी को दिखाती है, बल्कि उनकी सादगी और आपसी दोस्ती के बारे में भी बताती है। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद फैंस फिल्म के अगले अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

4 of 6
एस एस राजामौली, महेश बाबू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, इंस्टाग्राम
विदेश में भी होगी शूटिंग
‘एसएसएमबी 29’ में महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा जोनस और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे बड़े सितारे भी नजर आएंगे। यह फिल्म भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है। इसकी शूटिंग देश के कई हिस्सों में होने वाली है। खबरें हैं कि राजामौली इस फिल्म के कुछ अहम सीन अफ्रीका और केन्या के घने जंगलों में शूट करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, इन अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

5 of 6
एस एस राजामौली, महेश बाबू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, इंस्टाग्राम
लीक के बाद बढ़ी सख्ती
ओडिशा शूटिंग के दौरान इस फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गए थे, जिससे मेकर्स की चिंता बढ़ गई थी। इनमें फिल्म के विशाल सेट्स और सितारों के सीन की झलक दिखी थी। इसे रोकने के लिए अब सेट पर सुरक्षा को और सख्त कर दिया गया है।