SSMB29: राजामौली की फिल्म का हिस्सा हैं पृथ्वीराज सुकुमारन? अभिनेता ने खुद किया खुलासा

SSMB29: राजामौली की फिल्म का हिस्सा हैं पृथ्वीराज सुकुमारन? अभिनेता ने खुद किया खुलासा


दक्षिण भारतीय अभिनेता महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा जोनस एसएस राजामौली की ‘एसएसएमबी 29’ (SSMB29) के लिए कमर कस रहे हैं। फिल्म का प्रोडक्शन चल रहा है। कहा जा रहा है कि पृथ्वीराज सुकुमारन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। हालांकि, निर्माताओं या अभिनेता के द्वारा अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। अब पृथ्वीराज सुकुमारन ने इन रिपोर्ट्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

Trending Videos

फिल्म को लेकर सुकुमारन ने क्या कहा?

पृथ्वीराज सुकुमारन से एसएस राजामौली की सेट यात्रा के अपने अनुभव के बारे में जब पूछा गया। तब पिंकविला के साथ बातचीत में उन्होंने शुरू में मजाक में कहा कि ओडिशा में महेश बाबू के साथ उनकी हालिया मुलाकात महज एक संयोग थी, जैसे दो दोस्त मिले हों। हालांकि, अभिनेता ने बाद में कहा, “तो मेरा मतलब है, अब चूंकि वीडियो या कुछ तस्वीरें और सब कुछ लीक हो गया है, इसलिए मैं वास्तव में यह नहीं कह सकता कि मैं वहां घूमने गया था। इसलिए उम्मीद है कि बहुत जल्द हम फिल्म के बारे में बात कर पाएंगे। मुझे इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बने हुए एक साल से ज्यादा हो गया है। हम धीरे-धीरे इस पर काम कर रहे हैं।”

यह खबर भी पढ़ें: RC 16: इस दिन रिलीज होगी राम चरण की ‘आरसी 16’, अगले साल अभिनेता के जन्मदिन से पहले फैंस को मिलेगा खास तोहफा

सुकुमारन की तस्वीरें और वीडियो हुए वायरल

‘एसएसएमबी 29’ के कलाकारों ने हाल ही में ओडिशा के कोरापुट जिले में कुछ दिनों पहले शूटिंग पूरी की है। फिल्म के सेट से महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा जोनास और पृथ्वीराज सुकुमारन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

यह खबर भी पढ़ें: Sikandar: ‘सिकंदर’ में काम करते हुए निर्देशक से असहमत हो जाते थे सलमान खान, फिर इस तरह होती थी सुलह

बड़े बजट में बन रही फिल्म

कहा जा रहा है कि फिल्म एक बड़े बजट के साथ बनाई जा रही है। इस फिल्म को राजामौली के पिता, लेखक विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है। यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी, जिसका पहला भाग 2027 में और दूसरा 2029 में रिलीज हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *