साउथ अभिनेता महेश बाबू इन दिनों निर्देशक एसएस राजामौली के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दो शूटिंग शैड्यूल को पूरा करने के बाद महेश ने एक छोटा ब्रेक लिया और वह रोम शहर घूमने गए थे। आज महेश वापस अपने घर हैदाराबाद लौट आए हैं और फिर से फिल्म की शूटिंग जारी करेंगे।
Trending Videos
2 of 5
महेश फिर से शुरू करेंगे एसएस राजामौली की फिल्म की शूटिंग
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, इंस्टाग्राम
कुछ दिनों पहले महेश बाबू रोम में छुट्टियों का आनंद ले रहे थे, लेकिन आज वह वापस अपने घर हैदराबाद पहुंच गए हैं। वह ‘आरआरआर’ निर्देशक एसएस राजामौली की आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसका संभावित नाम SSMB29 है। फिल्म को लेकर प्रशंसकों में काफी उत्साह है।
3 of 5
महेश बाबू के साथ नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा
– फोटो : इंस्टाग्राम@urstrulymahesh
123 डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक, बहरहाल, ‘एसएसएमबी’ के अभी तक दो शूटिंग शेड्यूल पूरे हो चुके हैं, जिसके बाद टीम ने छोटा ब्रेक लिया था। शूटिंग के बाद प्रियंका चोपड़ा अमेरिका चली गईं, एसएस राजामौली अपनी डॉक्यूमेंट्री आरआरआर: बिहाइंड एंड बियॉन्ड के प्रमोशन के लिए जापान चले गए और महेश बाबू ने अपने परिवार के साथ रोम में वेकेशन मनाया।
फिल्म को लेकर उत्साहित हैं फैंस
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, इंस्टाग्राम
बहरहाल, आज एयरपोर्ट पर महेश बाबू को देखकर उनके फैंस बेहद खुश हुए, क्योंकि अब वह फिल्म ‘SSMB29’ की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे क्योंकि जितनी जल्दी फिल्म की शूटिंग पूरी होगी, उतनी ही जल्दी फिल्म की रिलीज होगी। उम्मीद है कि जल्द ही ‘एसएसएमबी 29’ की टीम शूटिंग शेड्यूल के अगले चरणों की घोषणा करेगी।
रोम में वेकेशन मनाकर लौट आए हैं महेश बाबू
– फोटो : इंस्टाग्राम@urstrulymahesh
‘एसएसएमबी 29’ में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म को दुर्गा आर्ट्स के केएल नारायण द्वारा निर्मित किया जा रहा है। फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी ने तैयार किया है।