‘मेरे हसबैंड की बीवी’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म में स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल नजर आ रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि कोई कॉमेडियन किसी फिल्म में नजर आया हो। इससे पहले भी कई कॉमेडियन फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इतना ही नहीं पहले जो कॉमेडी स्टार्स होते थे, उनकी जगह स्टैंडअप कॉमेडियंस ने ले ली है।
वीर दास
कॉमेडियन वीर दास अपनी फिल्मों से फैंस को प्रभावित कर चुके हैं। उन्होंने डेली बेली, बदमाश कंपनी, गो गोवा गौन, मस्तीजादे और लव आज कल जैसी चर्चित फिल्मों में काम किया है। वीर दास ने स्टैंडअप कॉमेडी से अपने करियर की शुरुआत की थी।
अभिनव बस्सी
कॉमेडियन अभिनव बस्सी अपनी स्टैंडअप कॉमेडी से सबको हंसाते हैं। इसके अलावा वे ‘तू झूठी मैं मक्कार’ फिल्म में भी नजर आ चुके हैं। अभिनव बस्सी इन दिनों विवाद में चल रहे इंडियाज गॉट लैटेंट शो में भी नजर आ चुके हैं।
मुनव्वर फारूकी
कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अपनी सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ में पाइरेसी की दुनिया के बादशाह के रोल में नजर आएंगे। इस वेब सीरीज की कहानी फरहान पी जाम्मा ने लिखी है, और वही इसके डायरेक्टर हैं। मुनव्वर को बिग बॉस शो के कारण भी काफी प्रसिद्धी मिली है।
आदित्य कुलश्रेष्ठ
कॉमेडियन आदित्य कुलश्रेष्ठ ‘लवयापा’ में नजर आए थे। वे खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म में कॉमेडियन नजर आए थे। फिल्म में उनके किरदार को लेकर भी काफी चर्चा हुई। इस फिल्म में रोमांटिक कॉमेडी में आशुतोष राणा और कीकू शारदा भी नजर आए।