Star Kids: रिद्धिमा से लेकर अंशुला तक, इन स्टारकिड्स ने फिल्मों से कोसों दूर रहकर बनाई अलग पहचान

Star Kids: रिद्धिमा से लेकर अंशुला तक, इन स्टारकिड्स ने फिल्मों से कोसों दूर रहकर बनाई अलग पहचान



बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में जहां हर कोई अभिनय और ग्लैमर की राह पर चलना चाहता है। वहीं, कुछ ऐसे स्टार किड्स भी हैं, जिन्होंने फिल्मी परदे से दूरी बनाकर अपनी अलग राह चुनी। ये सितारों के बच्चे अपने माता-पिता की शोहरत का सहारा लेने के बजाय अलग क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रहे हैं। हाल ही में अक्षय कुमार के बेटे आरव के बारे में भी जानकारी सामने आई है कि उनकी रुचि फिल्मों में नहीं है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सितारों के बच्चों के बारे में, जिन्होंने फिल्मों से दूर रहकर भी अपनी मेहनत और प्रतिभा से नाम कमाया है।

Ayushmann Khurrana: मुंबई पुलिस की खास पहल का चेहरे बने आयुष्मान, साइबर क्राइम के खिलाफ लोगों को किया जागरूक




Trending Videos

Star Kids Stayed Away From Films and Built Their Own Identity Shweta Bachchan Nanda Shaheen Bhatt Masaba Gupta

2 of 6

श्वेता बच्चन-नव्या नवेली नंदा
– फोटो : इंस्टाग्राम


अमिताभ बच्चन – श्वेता बच्चन नंदा

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का परिवार फिल्म इंडस्ट्री में गहरी पैठ रखता है। उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनय की दुनिया में सक्रिय हैं, लेकिन उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने फिल्मों से दूरी बनाए रखी। श्वेता ने लेखन और उद्यमिता को अपना रास्ता चुना। वह एक जानी-मानी लेखिका हैं। वह ‘पैराडाइज टावर्स’ नाम की किताब लिख चुकी हैं। इसके अलावा उनका अपना क्लोदिंग ब्रांड भी है।

Akshay Kumar: ‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने बढ़ाई फैंस की उत्सुकता, साझा की खास तस्वीर


Star Kids Stayed Away From Films and Built Their Own Identity Shweta Bachchan Nanda Shaheen Bhatt Masaba Gupta

3 of 6

शाहीन भट्ट, महेश भट्ट
– फोटो : इंस्टाग्राम shaheenb


महेश भट्ट – शाहीन भट्ट

मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट आज बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हैं, लेकिन उनकी दूसरी बेटी शाहीन भट्ट ने अभिनय की बजाय लेखन को अपनाया। शाहीन एक लेखिका और कॉलमिस्ट हैं, जिन्होंने अपनी किताब ‘आई हैव नेवर बीन (अन)हैप्पीयर’ में मानसिक स्वास्थ्य जैसे गंभीर मुद्दे पर खुलकर बात की। उनकी लेखनी ने न केवल लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास भी किया। 


Star Kids Stayed Away From Films and Built Their Own Identity Shweta Bachchan Nanda Shaheen Bhatt Masaba Gupta

4 of 6

रिद्धिमा कपूर साहनी
– फोटो : इंस्टाग्राम


ऋषि कपूर – रिद्धिमा कपूर साहनी

दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी बॉलीवुड की चमक-दमक से काफी दूर रहना पसंद करती हैं। उनके भाई रणबीर कपूर भले ही फिल्मों में बड़ा नाम हों, लेकिन रिद्धिमा ने फैशन और ज्वेलरी डिजाइनिंग को अपना करियर चुना। वह एक सफल ज्वेलरी डिजाइनर हैं।


Star Kids Stayed Away From Films and Built Their Own Identity Shweta Bachchan Nanda Shaheen Bhatt Masaba Gupta

5 of 6

नीना गुप्ता और मसाबा गुप्ता
– फोटो : इंस्टाग्राम@neena_gupta


नीना गुप्ता – मसाबा गुप्ता

अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने भी अभिनय की दुनिया में कदम रखने के बजाय फैशन इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई। मसाबा एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *