1 of 2
कपिल शर्मा, राजपाल यादव
– फोटो : सोशल मीडिया
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा, राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और सिंगर सुगंधा मिश्रा को हाल ही में जान से मारने की धमकी भरे ईमेल मिले। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि ये ईमेल पाकिस्तान से भेजे गए। इस ईमेल मामले में पुलिस ने प्रतिक्रिया दी है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पुलिस का कहना है कि फिल्मी सितारों को भेजे गए ये ईमेल वास्तविक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने इन ईमेल की पुष्टि की है और कहा है कि ट्रेस करने पर आईपी एड्रेस पाकिस्तान का है। इसके अलावा इस मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने पर विचार हो रहा है।

2 of 2
क्या सीबीआई करेगी जांच?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस का कहना है कि राजपाल यादव और कपिल शर्मा सहित सितारों को मिलीं जान से मारने की धमकियां असली थीं। ईमेल के आईपी लोकेशन को पाकिस्तान में ट्रेस किया गया है। पुलिस का कहना है कि हमें इस मामले में सीबीआई के हस्तक्षेप की जरूरत है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का कहना है कि सेलेब्स को भेजे गए धमकी भरे ईमेल असली थे। अंबोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सदाशिव निकम ने आगे कहा कि उन्होंने अपने जोनल अधिकारियों को पत्र लिखा है और यह सारी बातचीत सीबीआई को भेजी जा रही है।