Student Of The Year 3: शनाया कपूर के हाथ लगी करण की बड़ी फिल्म, कजिन सिस्टर जान्हवी-खुशी को देंगी कड़ी टक्कर

Student Of The Year 3: शनाया कपूर के हाथ लगी करण की बड़ी फिल्म, कजिन सिस्टर जान्हवी-खुशी को देंगी कड़ी टक्कर



शनाया कपूर अपनी पहली फिल्म की रिलीज से पहले ही कई बड़े प्रोजेक्ट्स से जुड़ चुकी हैं। इस लिस्ट मे करण जौहर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म के अलावा मुंजा स्टार अभय वर्मा के साथ भी एक फिल्म शामिल है। जानिए पूरी डिटेल…




Trending Videos

Shanaya Kapoor entry in Student Of The Year 3 in Double Role And Film With Abhay Verma details inside

2 of 5

कजिन सिस्टर जान्हवी-खुशी को देंगी कड़ी टक्कर
– फोटो : इंस्टाग्राम@shanayakapoor02


शनाया के हाथ लगी करण की बड़ी फिल्म

न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक शनाया कपूर “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3” में नजर आएंगी। इस फिल्म में शनाया एक नहीं बल्कि डबल रोल निभाती नजर आएंगी। करण के इस बड़े प्रोजेक्ट के अलावा शनाया “मुंजा” स्टार अभय वर्मा के साथ भी एक फिल्म में नजर आएंगी।

 


Shanaya Kapoor entry in Student Of The Year 3 in Double Role And Film With Abhay Verma details inside

3 of 5

शनाया का वर्कफ्रंट
– फोटो : इंस्टाग्राम@shanayakapoor02


शनाया का वर्कफ्रंट

इन फिल्मों से पहले  शनाया की फिल्म “तू या मैं” का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें वह आदर्श गौरव के साथ नजर आईं। यह एक रोमांचक थ्रिलर फिल्म है, जिसे आनंद एल. राय ने सपोर्ट किया है। प्रशंसकों को यह टीजर बहुत पसंद आया और वह लगातार शनाया की तारीफ कर रहे हैं। इसके अलावा शनाया विक्रांत मैसी के साथ फिल्म “आंखों की गुस्ताखियां” में भी आएंगी।

 


Shanaya Kapoor entry in Student Of The Year 3 in Double Role And Film With Abhay Verma details inside

4 of 5

शनाया की तारीफ कर रहें हैं फैंस
– फोटो : इंस्टाग्राम@shanayakapoor02


शनाया की तारीफ कर रहें हैं फैंस

सोशल मीडिया पर शनाया के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ फैंस का मानना है कि वह सबसे अलग और स्मार्ट तरीके से काम कर रही हैं। तो वहीं कुछ फैंस का कहना है कि वह अपनी कजिन सिस्टर जान्हवी और खुशी से भी आगे निकल सकती हैं। 

 


Shanaya Kapoor entry in Student Of The Year 3 in Double Role And Film With Abhay Verma details inside

5 of 5

फिल्मी बैकग्राउंड से हैं शनाया
– फोटो : इंस्टाग्राम@shanayakapoor02


फिल्मी बैकग्राउंड से हैं शनाया कपूर

शनाया कपूर बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर की बेटी और महीप कपूर की बेटी हैं। संजय कपूर कई बॉलीवुड फिल्मों में बतौर हीरो अपनी छाप छोड़ चुके हैं। वहीं महीप को आपने सिंगर इला अरुण के प्रसिद्ध गाने ‘निगोड़ी कैसी जवानी है’ में देखा होगा। महीप का करियर कुछ खास नही रहा, लेकिन अब उनकी बेटी शनाया कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें:

Rashmika Mandanna: ‘सिकंदर’ की रिलीज से पहले रश्मिका मंदाना का बड़ा बयान, सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान..


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *