टीवी इंडस्ट्री इन दिनों जबरदस्त विवादों की चपेट में है। मशहूर अभिनेता राम कपूर के हालिया आपत्तिजनक बयानों के चलते पूरा टीवी जगत उनसे नाराज है। ‘अनुपमा’ फेम अभिनेता सुधांशु पांडे ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए न केवल राम की आलोचना की, बल्कि इंडस्ट्री की ओर से सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है।
राम कपूर के बयान पर विवाद
दरअसल, राम कपूर ने अपने अपकमिंग शो ‘मिस्त्री’ के प्रमोशन के दौरान कुछ भद्दे और असंवेदनशील कमेंट्स किए, जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर भारी विरोध हुआ। उनकी टिप्पणियां इतनी आपत्तिजनक थीं कि शो के निर्माताओं ने उन्हें प्रचार अभियानों से भी बाहर कर दिया। पैपराजी पेज ताहिर जासूस ने सुधांशु के बयान को लेकर पोस्ट किया है।
View this post on Instagram
A post shared by tahirJasus 007 (@tahirjasus2)
ये खबर भी पढ़ें: Lalo Schifrin: ‘मिशन इंपॉसिबल’ के संगीतकार लालो शिफ्रिन का निधन, 93 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
सुधांशु पांडे ने जताया गुस्सा
इस विवाद के बीच सुधांशु पांडे सामने आए और उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर राम ने ऐसे बयान दिए हैं, तो ये सिर्फ उनके नहीं, बल्कि पूरी इंडस्ट्री की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है। उन्होंने कहा कि ये मानसिक असंतुलन का संकेत हो सकता है, क्योंकि एक सामान्य व्यक्ति ऐसी बातें सार्वजनिक मंच पर नहीं कहता।
‘फिल्मी बीट’ से बात करते हुए सुधांशु ने ये भी कहा कि टीवी इंडस्ट्री हमेशा महिलाओं के सम्मान को प्राथमिकता देती है और अगर कोई कलाकार ऐसा आचरण करता है तो वो पूरी बिरादरी को शर्मिंदा करता है। उन्होंने ये भी जोड़ा कि महिलाओं के खिलाफ इस तरह की भाषा या इशारे न केवल अस्वीकार्य हैं, बल्कि यह मानसिक रूप से असंतुलित होने की स्थिति को दर्शाते हैं।
राम कपूर ने क्या बयान दिया?
गौरतलब है कि राम कपूर पर आरोप है कि उन्होंने एक मेल कलीग को किस करने की बात कही और वर्क प्रेशर को ‘गैंगरेप जैसा’ अनुभव बताने वाला बयान दिया, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं। सोशल मीडिया पर उनके इन बयानों की कड़ी आलोचना हुई और कई लोगों ने उन्हें बैन करने की मांग तक कर डाली।
राम कपूर ने दी सफाई
विवाद बढ़ता देख राम कपूर ने सफाई भी दी और अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि वह जिस अंदाज में बात करते हैं, वह उनके निजी माहौल के हिसाब से होता है। उन्होंने यह भी माना कि उन्होंने जो कुछ कहा, वह वास्तव में कहा था और इसके लिए वह पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। राम ने अपनी मंशा को आपत्तिजनक न बताते हुए इसे ‘दोस्ताना अंदाज’ बताया, लेकिन सार्वजनिक मंच पर ऐसा व्यवहार कहां तक उचित है, इस पर बहस जारी है।