Sudip Pandey: सुदीप ने अमेरिका से लौटकर बनाई थी पहली फिल्म, छोटे पर्दे पर भी खूब हासिल की लोकप्रियता

Sudip Pandey: सुदीप ने अमेरिका से लौटकर बनाई थी पहली फिल्म, छोटे पर्दे पर भी खूब हासिल की लोकप्रियता



1 of 5

सुदीप पांडे
– फोटो : इंस्टाग्राम- सुदीप पांडे




Trending Videos

Sudip Pandey death Know Lesser Known Facts Career and Life Story of Bhojpuri Actor

2 of 5

सुदीप पांडे
– फोटो : इंस्टाग्राम- सुदीप पांडे

सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी थे सुदीप

सुदीप पांडे का बिहार से गहरा नाता था। उनकी परवरिश बिहार में ही हुई थी। उन्होंने अपनी पढ़ाई भी यहीं से की थी। इंजीनियरिंग में स्नातक होने के बाद, वह कुछ समय तक भारत और अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर चुके थे। उन्होंने कई फर्मों में चार साल तक काम किया। हालांकि, फिल्मों में उनका झुकाव शुरू से था। इसी वजह से उन्होंने अभिनय में अपनी किस्मत आजमाई।


Sudip Pandey death Know Lesser Known Facts Career and Life Story of Bhojpuri Actor

3 of 5

सुदीप पांडे
– फोटो : इंस्टाग्राम- सुदीप पांडे

अमेरिका से लौटकर बनाई थी ये फिल्म

सुदीप ने 2007 में भोजपुरी फिल्म ‘भोजपुरिया भईया’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जिसे उन्होंने खुद प्रोड्यूस भी किया था। अमेरिका से वापस लौटने के बाद उन्होंने इस फिल्म पर काम शुरू किया था। इस फिल्म ने सफलता हासिल की और इसके बाद उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में कई हिट फिल्में कीं। उन्होंने ‘भोजपुरिया दरोगा’, ‘मसीहा बाबू’, ‘हमार संगी बजरंगबली’, ‘हमार ललकार’ ‘सौतन’, ‘नथुनिया पे गोली मारे’, ‘धरती’, ‘कुर्बानी’, ‘बगावत’ जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया। इन फिल्मों में उनकी अदाकारी को काफी पसंद किया गया।


Sudip Pandey death Know Lesser Known Facts Career and Life Story of Bhojpuri Actor

4 of 5

सुदीप पांडे
– फोटो : इंस्टाग्राम- सुदीप पांडे

छोटे पर्दे पर खूब दिखाया जलवा

सुदीप पांडे ने बिहार के पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर के रूप में ‘बिहार एक खोज’ नाम के कार्यक्रम की मेजबानी भी की थी। उन्होंने कई टीवी धारावाहिकों में भी अभिनय किया, जिनमें ‘सात वचन सात फेरे’, ‘खानदान’, ‘पुलिस फाइल्स’, ‘कहीं का हाल बा’ शामिल हैं।


Sudip Pandey death Know Lesser Known Facts Career and Life Story of Bhojpuri Actor

5 of 5

सुदीप पांडे
– फोटो : इंस्टाग्राम- सुदीप पांडे

इन पुरस्कारों से हो चुके थे सम्मानित

सुदीप को उनके काम के लिए कई पुरस्कार भी मिले थे, जिनमें भोजपुरी पुरस्कार समारोह 2008, प्रज्ञा विभूषण पुरस्कार 2011 और  भोजपुरी सम्मान समारोह 2009 में अभिमन्यु पुरस्कार शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *