शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने 22 मई को अपना जन्मदिन मनाया है। इस मौके पर कई सेलिब्रिटीज, बॉलीवुड स्टार्स ने सुहाना को जन्मदिन की बधाई दी। संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर ने सुहाना को जन्मदिन पर विश किया है, साथ ही एक्ट्रेस की बचपन की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। इसके अलावा जूही चावला ने भी सुहाना के लिए खास काम किया है। वहीं नीता अंबानी के ऑफिशियल कल्चरल पेज पर भी सुहाना को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई हैं।
Trending Videos
2 of 5
महीप कपूर ने सुहाना के जन्मदिन पर की सोशल मीडिया पोस्ट
– फोटो : इंस्टाग्राम@maheepkapoor
महीप कपूर ने बचपन की तस्वीरें साझा कीं
सुहाना खान के जन्मदिन पर महीप ने उनकी बचपन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में शनाया कपूर (महीप की बेटी), अनन्या पांडे और सुहाना खान नजर आ रही हैं। ये तीनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं। बचपन से लेकर अब तक इनकी दोस्ती बरकरार है।
3 of 5
जूही चावला और सुहाना खान
– फोटो : इंस्टाग्राम@iamjuhichawla
जूही चावला ने लगाए 100 पेड़
जूही चावला और शाहरुख खान गहरे दोस्त हैं। जूही चावला सुहाना को बहुत प्यार करती हैं। सुहाना को जन्मदिन की बधाई देने के साथ जूही चावला ने 100 पेड़ भी उनके नाम पर लगाए हैं। यह तोहफा सुहाना खान के लिए काफी खास साबित होगा।
4 of 5
सुहाना खान
– फोटो : इंस्टाग्राम
नीता अंबानी का कैफे सेलेक्ट किया
महीप कपूर, जूही चावला के अलावा नीता मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर के ऑफिशियल पेज पर भी सुहाना को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं। साथ ही यह जानकारी भी दी गई है कि सुहाना खान, गौरी खान और अनन्या ने उनका कैफे फाइनल किया है।
शाहरुख खान और सुहाना खान
– फोटो : इंस्टाग्राम @ iamsrk
सुहाना खान का करियर फ्रंट
सुहाना खान भी अपने पिता शाहरुख खान की तरह की फिल्मों में एक्टिंग कर रही हैं। फिल्म ‘आर्चीज’ से सुहाना ने एक्टिंग में डेब्यू किया। जल्द ही वह शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगी। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है।