Suhana Khan Rysa Panday: किंग की बेटी सुहाना ने रीसा को दी जन्मदिन की बधाई, अनन्या की बहन का वीडियो किया शेयर
gurutechtechnology@gmail.com
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने आज अनन्या पांडे की बहन और अपनी सहेली रीसा को जन्मदिन की खास शुभकामनाएं एक खास वीडियो के जरिए भेजी हैं, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Trending Videos
2 of 5
सुहाना ने रीसा के साथ गाना गाते शेयर किया वीडियो
– फोटो : इंस्टाग्राम@suhanakhan2
आज 10 मार्च को अनन्या पांडे की बहन रीसा पांडे अपना 21वां जन्मदिन मना रही हैं। रीसा अपने परिवार के साथ सेशेल्स में हैं। पांडे परिवार रीसा का जन्मदिन धूमधाम से मना रहा है। सुहाना खान ने इस खास मौके पर रीसा के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों एक पार्टी में गाना गाती नजर आ रही हैं।
3 of 5
चंकी पांडे की छोटी बेटी रीसा का आज है जन्मदिन
– फोटो : इंस्टाग्राम@suhanakhan2
इस खास वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए सुहाना ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे, बेबी सिस।” सुहाना हरे फूलों वाली ड्रेस में बहुत सुंदर लग रही हैं, वहीं रीसा ने ग्रे टी-शर्ट और डेनिम पहनी हुई है। सुहाना, अनन्या की अच्छी दोस्त हैं।
अनन्या पांडे की बहन हैं रीसा
– फोटो : इंस्टाग्राम@suhanakhan2
अनन्या ने भी अपनी बहन को जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। इनमें एक खास वीडियो था, जिसमें रीसा केक काटती नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में पूरा पांडे परिवार एक साथ पोज देते नजर आ रहा है। बाकी तस्वीरों में अनन्या छुट्टियों का मजा लेती और सेशेल्स की खूबसूरत जगहों को दिखाती नजर आईं। इस खास पोस्ट के साथ अनन्या ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे रायची। तुम्हारे साथ आधी रात को रनवे पर लेटकर सितारे देखना और छुट्टी के दिन सुबह 8 बजे योगा क्लास के लिए उठना मुझे बहुत पसंद है।”
5 of 5
अनन्या और सुहाना हैं अच्छी दोस्त
– फोटो : इंस्टाग्राम@suhanakhan2
रीसा पांडे ने 2024 में हुए मशहूर ले बाल देस डेब्यूटेंट्स में शानदार शुरुआत की। वह वहां एक अकेली भारतीय थीं। एली साब के गाउन में उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। दूसरी तरफ, सुहाना खान अपने पिता शाहरुख खान के साथ फिल्म “किंग” में नजर आएंगी। यह फिल्म सुजॉय घोष बना रहे हैं।