Sunita Ahuja: ‘गोविंदा से बेहतर करेगा यशवर्धन’, मां सुनीता आहूजा बोलीं- बस मेरे पति को कॉपी न करे

Sunita Ahuja: ‘गोविंदा से बेहतर करेगा यशवर्धन’, मां सुनीता आहूजा बोलीं- बस मेरे पति को कॉपी न करे


बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा ने 90 के दशक में अपनी एक्टिंग और डांस से लाखों दिलों को जीता। अब उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उनके बेटे यशवर्धन आहूजा तैयार हैं। यश जल्द ही बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू करने वाले हैं और इससे पहले ही उनकी मां सुनीता आहूजा ने उनके एक्टिंग करियर को लेकर खुलकर बात की है। एक इंटरव्यू में सुनीता ने बेटे की मेहनत और उनकी परवरिश पर भरोसा जताया है।

Trending Videos

यशवर्धन के डेब्यू को लेकर बोलीं मां सुनीता

सुनीता आहूजा ने ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि यशवर्धन एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले काफी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यश ना सिर्फ अच्छा डांस करते हैं, बल्कि उनकी एक्टिंग स्किल्स भी काबिल-ए-तारीफ हैं। घर पर अक्सर स्क्रिप्ट्स को लेकर डिस्कशन होता है और यश खुद मां से सलाह लेते हैं। सुनीता ने कहा कि बेटा खुद विषय समझकर उस पर राय मांगता है।

ये खबर भी पढ़ें:‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एक्टर मोहसिन करने वाले हैं शादी? एक्टर ने खुद बताया सच

‘गोविंदा की कॉपी बिल्कुल ना करे’

लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये रही जब सुनीता ने साफ कहा कि उन्होंने अपने बेटे को सलाह दी है कि वो गोविंदा की कॉपी बिल्कुल न करें। उन्होंने कहा कि गोविंदा की छवि बहुत बड़ी है और अगर यशवर्धन उसी को दोहराने की कोशिश करेंगे, तो तुलना होना तय है। सुनीता चाहती हैं कि यश अपनी खुद की पहचान बनाएं और अपने काम से लोगों का दिल जीतें। उन्होंने यहां तक कह दिया कि यश अपने पिता से भी बेहतर नाम कमाएंगे।

फिल्मों से दूर हैं गोविंदा 

‘राजा बाबू’, ‘कुली नं 1’, ‘हीरो नं 1’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में देने वाले गोविंदा अब फिल्मों से दूर हैं। उनकी आखिरी फिल्म ‘रंगीला राजा’ 2019 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी थी।

ये खबर भी पढ़ें Sunita Ahuja: ‘आहूजा’ सरनेम हटाने के बाद गोविंदा से तलाक ले रहीं सुनीता? खुद सामने आकर बताया सच

यशवर्धन आहूजा का अब तक का करियर

यशवर्धन आहूजा के करियर की बात करें तो उन्होंने पर्दे के पीछे काम करना पहले ही शुरू कर दिया था। उन्होंने वरुण धवन की ‘ढिशूम’ और टाइगर श्रॉफ की ‘बागी’ जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है। अब वो एक नेशनल अवॉर्ड विजेता निर्देशक साई राजेश की फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। ये फिल्म राजेश की ही तेलुगु फिल्म बेबी का हिंदी रीमेक मानी जा रही है।

पहले इस प्रोजेक्ट में इरफान खान के बेटे बाबिल खान का भी नाम जुड़ा था, लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया। इस वजह से फिल्म फिलहाल होल्ड पर है, लेकिन मेकर्स इसे लेकर गंभीर हैं और जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट की उम्मीद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *