
2 of 6
लगान फिल्म
– फोटो : यूट्यूब@SK Movies HD 2.0
लगान

3 of 6
बाजीगर
– फोटो : सोशल मीडिया
बाजीगर
‘बाजीगर’ वह फिल्म थी, जिसने शाहरुख खान को स्टार बनाया। इस फिल्म में शाहरुख का निगेटिव किरदार दर्शकों को खूब पसंद आया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रोल के लिए सनी देओल से संपर्क किया गया था। ऐसा माना जाता है कि शायद सनी उस समय नकारात्मक किरदार निभाने में सहज नहीं थे। शाहरुख ने इस मौके को लपका और ‘बाजीगर’ ने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया।

4 of 6
फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’
– फोटो : इंस्टाग्राम @yrf
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ आज भी रोमांस की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में गिनी जाती है। शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी ने इस फिल्म में जादू बिखेरा। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो यह रोल पहले सनी देओल को ऑफर हुआ था। सनी ने इस प्रेम कहानी को करने से मना कर दिया। इसके बाद यह फिल्म शाहरुख के पास चली गई। इस फिल्म के बाद वह रोमांस के किंग बन गए।

5 of 6
चक दे इंडिया
– फोटो : सोशल मीडिया
चक दे इंडिया
‘चक दे इंडिया’ में शाहरुख खान ने हॉकी कोच कबीर खान का किरदार निभाकर हर किसी का दिल जीत लिया। यह फिल्म देशभक्ति और खेल की भावना को खूबसूरती से दिखाती है, लेकिन इस फिल्म के लिए भी सनी देओल को अप्रोच किया गया था। ‘चक दे इंडिया’ ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि युवाओं में खेल के प्रति जोश भी जगाया।