Sunny Deol: इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को ठुकरा चुके हैं सनी देओल, लिस्ट देखकर घूम जाएगा दिमाग

Sunny Deol: इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को ठुकरा चुके हैं सनी देओल, लिस्ट देखकर घूम जाएगा दिमाग



सनी देओल एक बार फिर सिनेमाघरों में धमाल मचा रहे हैं। उनकी फिल्म ‘जाट’ ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है। फैंस से यह फिल्म खूब तारीफ बटोर रही है। सनी का दमदार अंदाज और फिल्म की देसी कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सुपरस्टार ने अपने करियर में कुछ ऐसी फिल्में ठुकराईं, जो बाद में भारतीय सिनेमा की आइकॉनिक फिल्में बन गईं? ‘जाट’ पर लगातार हो रही बात के बीच आइए जानते हैं उन दमदार फिल्मों के बारे में…

RRR: ऑस्कर की नई कैटेगरी ‘बेस्ट स्टंट डिजाइन’ की घोषणा में दिखा आरआरआर का जलवा, राजामौली ने जताई खुशी




Trending Videos

Sunny Deol Rejected These Blockbuster Movies Lagaan Dilwale Dulhania Le Jayenge Chak De India Baazigar

2 of 6

लगान फिल्म
– फोटो : यूट्यूब@SK Movies HD 2.0


लगान

आमिर खान की ‘लगान’ को कौन भूल सकता है? यह फिल्म न सिर्फ भारत में हिट हुई, बल्कि ऑस्कर तक का सफर तय किया। हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए पहले सनी देओल को अप्रोच किया गया था। आशुतोष गोवारिकर की यह कहानी एक गांव के किसानों और अंग्रेजों के बीच क्रिकेट मैच की पृष्ठभूमि पर थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी को इस फिल्म का कॉन्सेप्ट नहीं जमा। बाद में, आमिर खान ने भुवन का किरदार निभाया और ‘लगान’ ने इतिहास रच दिया। 

Priya Prakash: ‘सबसे अच्छा पल वो रहा, जब मैं उनके साथ..’, अभिनेत्री प्रिया ने इस सुपरस्टार के लिए लिखा नोट


Sunny Deol Rejected These Blockbuster Movies Lagaan Dilwale Dulhania Le Jayenge Chak De India Baazigar

3 of 6

बाजीगर
– फोटो : सोशल मीडिया


बाजीगर

‘बाजीगर’ वह फिल्म थी, जिसने शाहरुख खान को स्टार बनाया। इस फिल्म में शाहरुख का निगेटिव किरदार दर्शकों को खूब पसंद आया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रोल के लिए सनी देओल से संपर्क किया गया था। ऐसा माना जाता है कि शायद सनी उस समय नकारात्मक किरदार निभाने में सहज नहीं थे। शाहरुख ने इस मौके को लपका और ‘बाजीगर’ ने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया। 


Sunny Deol Rejected These Blockbuster Movies Lagaan Dilwale Dulhania Le Jayenge Chak De India Baazigar

4 of 6

फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’
– फोटो : इंस्टाग्राम @yrf


दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ आज भी रोमांस की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में गिनी जाती है। शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी ने इस फिल्म में जादू बिखेरा। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो यह रोल पहले सनी देओल को ऑफर हुआ था। सनी ने इस प्रेम कहानी को करने से मना कर दिया। इसके बाद यह फिल्म शाहरुख के पास चली गई। इस फिल्म के बाद वह रोमांस के किंग बन गए। 


Sunny Deol Rejected These Blockbuster Movies Lagaan Dilwale Dulhania Le Jayenge Chak De India Baazigar

5 of 6

चक दे इंडिया
– फोटो : सोशल मीडिया


चक दे इंडिया

‘चक दे इंडिया’ में शाहरुख खान ने हॉकी कोच कबीर खान का किरदार निभाकर हर किसी का दिल जीत लिया। यह फिल्म देशभक्ति और खेल की भावना को खूबसूरती से दिखाती है, लेकिन इस फिल्म के लिए भी सनी देओल को अप्रोच किया गया था। ‘चक दे इंडिया’ ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि युवाओं में खेल के प्रति जोश भी जगाया। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *