‘गदर’ अभिनेता सनी देओल ने खेतों से अपनी तस्वीर शेयर की है। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने बताया कि वे बैसाखी की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही पोस्ट में उन्होंने अपनी फिल्म जाट का भी जिक्र किया है। सनी देओल की इस फिल्म को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं।
सनी देओल कर रहे बैसाखी की तैयारी
सनी देओल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वह व्हाइट शर्ट और पैंट के साथ कैप पहने नजर आ रहे हैं। फोटो में उन्हें खेतों में देखा जा सकता है। कैप्शन में जाट खेतों के बीच तैयारी कर रहे हैं बैसाखी की। पोस्ट पर फैंस ने फिल्म रिलीज को लेकर उत्सुकता जाहिर की है।
सनी देओल की फिल्म होगी री-रिलीज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 1996 में आई फिल्म ‘घातक’ के जबर्दस्त एक्शन, दिल छूने वाली कहानी और खासकर सनी देओल की दमदार एक्टिंग के लिए इसे हमेशा याद किया जाता है। गदर 2 (2023) की शानदार सफलता के बाद सनी देओल के पुराने काम को लेकर लोगों में उनके पिछले काम को देखने की एक नई रुचि जागी है। इसी वजह से फिल्म को दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज करने का फैसला किया गया है।