Sunny Deol: ‘जाट’ की सफलता से खुश सनी देओल ने ‘जाट 2’ को लेकर किया बड़ा वादा, ‘बॉर्डर 2’ पर दी अहम जानकारी

Sunny Deol: ‘जाट’ की सफलता से खुश सनी देओल ने ‘जाट 2’ को लेकर किया बड़ा वादा, ‘बॉर्डर 2’ पर दी अहम जानकारी


अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। अभिनेता फिल्म को मिली प्रतिक्रियाओं से काफी खुश हैं। ‘जाट’ की सफलता से उत्साहित मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल यानी कि ‘जाट 2’ का भी एलान कर दिया है। अब सनी देओल ने जाट को मिल रहे प्यार के लिए लोगों का आभार जताते हुए, ‘जाट 2’ के और भी बेहतर होने की बात कही है।

Trending Videos

सनी देओल का वादा, ‘जाट 2’ होगी और भी अच्छी

सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में सनी कहीं पहाड़ों की वादियों का आनंद ले रहे हैं। वीडियो में सनी गर्म कपड़े पहने वादियों में टहलने निकले हैं। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस का आभार भी प्रकट किया है। वीडियो में सनी कहते हैं, “आप लोगों ने मुझे मेरी ‘जाट’ के लिए ढेर सारा प्यार दिया। मैं वादा करता हूं ‘जाट 2’ इससे भी ज्यादा अच्छी होगी।”

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

यह खबर भी पढ़ें: ‘केसरी 2’ ही नहीं इन बॉलीवुड फिल्मों में भी दिख चुकी है ब्रिटिश कोर्ट की झलक, पढ़िए लिस्ट

 

‘बॉर्डर 2’ पर दी बड़ी जानकारी

इस वीडियो में सनी देओल ने अपने वादियों में घूमने का जिक्र करते हुए अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर भी बड़ी जानकारी साझा की है। अभिनेता ने वीडियो में आगे कहा, “मैं अक्सर वादियों में घूमने जाता हूं, क्योंकि मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ दिनों में मैं अपनी फिल्म ‘बॉर्डर’ की शूटिंग के लिए निकल जाऊंगा।”

यह खबर भी पढ़ें: कपिल की ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का नया पोस्टर जारी, सामने आया फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट

‘जाट’ को मिले प्यार के लिए जताया आभार

वीडियो शेयर करते हुए सनी ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “आपका प्यार ही है मेरी ताकत है। आप सबका जोश ही है मेरी सफलता है। जाट को प्यार करते रहिए। मैं जाट के लिए जश्न मनाते हुए आप सभी के वीडियो देखकर अभिभूत और धन्य महसूस करता हूं। उन्हें बनाते रहिए और मेरे साथ शेयर कीजिए। आपके प्यार और भावनाओं ने ही जाट को सफल बनाया है।”



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *