Sunny Deol: सनी देओल ने कर दिया एलान ‘मैं हूं जाट’, रणतुंगा से होगी तगड़ी टक्कर
gurutechtechnology@gmail.com
सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जाट’ को लेकर मेकर्स लगातार नए टीजर जारी कर रहे हैं और फिल्म को लगातार चर्चाओं में बनाए रखे हुए हैं। यही कारण है कि फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह भी अब बढ़ता जा रहा है। आज एक बार फिर ‘जाट’ के मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा एक नया टीजर जारी किया है, जिससे ये पता चलता है कि फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के बीच तगड़ा एक्शन होने वाला है।
Trending Videos
फुल एक्शन और स्वैग में दिखे सनी
फिल्म के निर्माताओं की ओर से आज एक नया टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया, जिसे सनी देओल ने भी शेयर किया है। 30 सेकंड के इस वीडियो टीजर ने जारी होते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और फिल्म को लेकर लोगों का उत्साह और भी बढ़ गया है। टीजर में सनी देओल के किरदार जाट और रणदीप हुड्डा के किरदार रणतुंगा के बीच तगड़ी फाइट देखने को मिल रही है, जो बताती है कि फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है। वीडियो में सनी कहते हैं, “मैं हूं जाट।” हाथ में सिगरेट लिए सनी की एंट्री काफी धांसू दिख रही है। तो वहीं वो सीलिंग फैन समान बड़ा पंखा लेकर भी लड़ते दिख रहे हैं। इस टीजर में रणदीप हुड्डा का भी खूंखार अंदाज देखने को मिला है।
10 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मेकर्स की ओर से पोस्ट में लिखा गया, “बॉक्स ऑफिस पर जाट की बादशाहत कायम रखने के लिए 30 दिन बचे हैं। इस बैसाखी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म आपका मनोरंजन करेगी। जाट 10 अप्रैल को दुनियाभर में रिलीज होगी”
इससे पहले कल 10 मार्च को मेकर्स ने फिल्म से रणदीप हुड्डा के लुक और किरदार का खुलासा करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। इस टीजर वीडियो की शुरूआत में रणदीप का किरदार कहता है, “मुझे अपना नाम बहुत पसंद है, रणतुंगा।” वीडियो में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जहां रणदीप हुड्डा काफी खूंखार अंदाज में नजर आए। इस वीडियो को शेयर करते हुए रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “मेरा नाम है रणतुंगा। एक विभत्स लड़ाई के लिए स्टेज तैयार है।”
सनी देओल स्टारर जाट एक एक्शन से भरपूर फिल्म है, जिसे गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ये एक्शन फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।