बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म ‘जाट’ का ट्रेलर आज लॉन्च हुआ। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सनी देओल ने कई मुद्दों पर बात भी की है। इस दौरान सनी देओल ने ये भी बताया कि बॉलीवुड को फिरसे धमाकेदार वापसी करने के लिए क्या कुछ करना होगा।
सनी ने बताई वजह
ट्रेलर लॉन्च के दौरान सनी देओल से जब बॉलीवुड के डाउनफॉल को लेकर सवाल किया गया और पूछा गया कि कैसे बॉलीवुड फिरसे शानदार वापसी कर सकता है तो अभिनेता ने कहा, “हम खो गए हैं। पहले, निर्देशक प्रोड्यूसर को कहानी सुनाते थे और उन्हें जब वो कहानी पसंद आती थी, तब वे फिल्म बनाते थे। मगर बाद में जब कॉर्पोरेट्स ने इस पूरी व्यवस्था में एंट्री की, तो पूरी व्यवस्था ही बदल गई और व्यावसायिक हो गई। फिल्म के टिकट तक बहुत महंगे और व्यावसायिक हो गए। लोगों की रुचि खत्म हो गई। सब पैसे बनाने का चक्कर रह गया। हर कोई इसका दोषी है। फिल्ममेकर्स के अंदर अब वो भूख नहीं रही।”
यह खबर भी पढ़ें: Raid 2: फिर इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर छापेमारी करने आ रहे अजय देवगन, ‘रेड 2’ की नई रिलीज डेट हुई जारी
प्रोड्यूसर को निर्देशक पर भरोसा होना चाहिए
सनी ने आगे कहा, “यह एक चक्र है और हमें उम्मीद है कि ये बदलेगा। यह रातों-रात नहीं बदलेगा, इसमें वक्त लग सकता है, लेकिन बदलेगा। जब मैं इस फिल्म पर काम कर रहा था, तो मैंने देखा कि निर्माताओं को फिल्म के मुद्दे और कहानी पर पूरा भरोसा है। इसलिए उन्होंने निर्देशक को पूरी छूट दी। मैं मानता हूं कि निर्देशक कई बार बजट के ऊपर चले जाते हैं, लेकिन ऐसा इसलिए होता है क्योंकि निर्देशक उस सीन को और भी बेहतर व प्रभावशाली बनाने का प्रयास करता है। प्रोड्यूस की ओर से यह धैर्य और समझ बहुत जरूरी है। लेकिन हमारी फिल्मों में लोग कहने लगते हैं, समय हो गया है, अब तक शूट पूरा नहीं हुआ है, ये काट दो, ये सीक्वंस हटा दो, क्या कर रहे हो, क्यों कर रहे हो जैसे सवाल करने लगते हैं। यहां हर कोई निर्देशक बन जाता है, जिससे निर्देशक का कोई काम ही नहीं बचता। जब ये पूरा सिस्टम बदलेगा, तो मुझे उम्मीद है कि हम फिर से अच्छी फिल्में बनाएंगे।”
यह खबर भी पढ़ें: Sobhita Dhulipala: शोभिता धुलिपाला तमिलनाडु में मना रहीं छुट्टियां, प्राचीन मंदिरों का किया दौरा
10 अप्रैल को रिलीज होगी ‘जाट’
सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म जाट का ट्रेलर आज जारी हो गया है। फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा और विनीत सिंह जैसे अभिनेता भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। रणदीप हुड्डा फिल्म में विलेन की भूमिका में हैं, जो सनी देओल से टक्कर करते दिखेंगे। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।