Site icon bollywoodclick.com

Sunny Deol Exclusive: मैंने ‘जाट’ में किसानों की बात कहने की कोशिश की है, ये संबोधन पूरे किसान समुदाय के लिए

Sunny Deol Exclusive: मैंने ‘जाट’ में किसानों की बात कहने की कोशिश की है, ये संबोधन पूरे किसान समुदाय के लिए


{“_id”:”67eb62f0a9dfbdcb9f08a3c6″,”slug”:”sunny-deol-explains-use-of-caste-defining-word-jaat-for-his-upcoming-film-with-mythri-movie-makers-gadar-2-2025-04-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sunny Deol Exclusive: मैंने ‘जाट’ में किसानों की बात कहने की कोशिश की है, ये संबोधन पूरे किसान समुदाय के लिए”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}

Sunny Deol Movie Jaat: ‘जाट’ मैत्री मूवी मेकर्स की पहली हिंदी फिल्म है, जिसे वे अन्य भारतीय भाषाओं में भी डब करके रिलीज करने की तैयारी में हैं। सनी देओल इस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं।


सनी देओल
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई




विस्तार


सिनेमाघरों में करीब 10 हफ्तों तक टिकी रही सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ को दक्षिण भारतीय भाषाओं में रिलीज न करने को लेकर इसकी निर्माता कंपनियों के बीच चलती रही सियासत पर फिल्म के हीरो सनी देओल ने पहली बार टिप्पणी की है। ‘अमर उजाला’ से एक एक्सक्लूसिव मुलाकात में सनी देओल ने साफ कहा कि इस फिल्म को दक्षिण भारतीय भाषाओं खासतौर से तेलुगु और तमिल में डब करके जरूर रिलीज किया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा क्यों नहीं किया गया ये बात इसके निर्माता ही बता सकते हैं। उनकी नई फिल्म ‘जाट’ अगले हफ्ते रिलीज हो रही है।

Trending Videos

Exit mobile version