Site icon bollywoodclick.com

Sunny Deol Movies: ‘बेताब’ से लेकर ‘जिद्दी’ तक, सनी देओल की इन फिल्मो का साउथ में बना रीमेक

Sunny Deol Movies: ‘बेताब’ से लेकर ‘जिद्दी’ तक, सनी देओल की इन फिल्मो का साउथ में बना रीमेक



हाल ही में सनी देओल अपनी फिल्म ‘जाट’ से चर्चा में हैं, जो 10 अप्रैल को  सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लेकर दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया आ रही है। सनी देओल ने अपने करियर में शानदार फिल्में बनाई, जिनकी कहानियों का साउथ फिल्मों में भी रिमेक किया गया। आइए जानते हैं उन फिल्मों के नाम।




Trending Videos

2 of 6

बेताब
– फोटो : इंस्टाग्राम-@iamsunnydeol


बेताब

साल 1983 में राहुल रवैल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बेताब’ से अभिनेता सनी देओल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी, जिसमें सनी देओल के अलावा अमृता सिंह, शम्मी कपूर, प्रेम चोपड़ा जैसे दिग्गज कलाकार मौजूद थे। इस फिल्म से प्रभावित होकर निर्देशक मधुसूदन राय ने तेलुगु में ‘सम्राट’ नाम से ‘बेताब’ का रीमेक बनाया। ‘सम्राट’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था।

यह खबर भी पढ़ें: Rohit Shetty: सिंघम अगेन के वक्त प्रेग्नेंट थीं दीपिका पादुकोण, रोहित शेट्टी ने बताया कैसे की फिल्म की शूटिंग


3 of 6

सनी देओल
– फोटो : इंस्टाग्राम @iamsunnydeol


अर्जुन

राहुल रवैल के निर्देशन में सनी देओल की एक और फिल्म आई थी ‘अर्जुन’, जो साल 1985 में रिलीज हुई थी। फिल्म में डिंपल कपाड़िया और राज किरन ने अहम भूमिका अदा की थी। साल 1988 में निर्देशक सुरेश कृष्ण ने तमिल में कमल हासन अभिनीत फिल्म ‘सत्या’ बनाई, जो अर्जुन की रीमेक थी।


4 of 6

सनी देओल
– फोटो : इंस्टाग्राम@iamsunnydeol


घायल

राजकुमार संतोषी निर्देशित ‘घायल’ साल 1990 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सनी देओल, मीनाक्षी शेषाद्री, अमरीश पुरी जैसे कलाकरा मुख्य भूमिका में थे। 1992 में इस फिल्म की तमिल रीमेक ‘भारतन’ नाम से बनी थी, जो विजयकांत अभिनीत फिल्म थी। इसका निर्देशन सभापति दक्षिणमूर्ति ने किया था।

यह खबर भी पढ़ें:  Mahesh Babu: महेश बाबू ने अपनी अम्मा की जयंती पर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, लिखा- शब्दों से ज्यादा आपकी याद…


5 of 6

फिल्म ‘डर’
– फोटो : सोशल मीडिया


डर

सनी देओल, शाहरुख खान और जूही चावला अभिनीत फिल्म ‘डर’ साल 1993 में बनी थी, जिसका निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था। इस फिल्म से प्रभाविक होकर राजेंद्र बाबू ने कन्नड़ में ‘डर’ फिल्म की रीमेक बनाई, जिसका नाम था ‘प्रीत्स’। कन्नड़ फिल्म ‘प्रीत्स’ में शिव राजकुमार, उपेन्द्र और सोनाली बेंद्रे मुख्य भूमिक में थी।


Exit mobile version