Super Dancer Chapter 5: सोशल मीडिया से लेकर मंच तक, इन बच्चों ने सिर्फ डांस नहीं; जिंदगी से लड़ना भी सीखा

Super Dancer Chapter 5: सोशल मीडिया से लेकर मंच तक, इन बच्चों ने सिर्फ डांस नहीं; जिंदगी से लड़ना भी सीखा



‘सुपर डांसर 5’ एक ऐसा मंच है जहां देश के टैलेंटेड बच्चे अपना हुनर दिखा रहे हैं। इस बार कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स भी इस डांस शो में शामिल हुए हैं जो सोशल मीडिया पर पहले से पॉपुलर हैं। अब वे ‘सुपर डांसर 5’ के मंच पर अपना टैलेंट दिखाकर खिताब जीतना चाहते हैं। हाल ही में कुछ कंटेस्टेंट्स ने अमर उजाला डिजिटल से अपनी जर्नी, फैमिली से जुड़ी बातें शेयर कीं। पढ़िए बातचीत के कुछ प्रमुख अंश: 




Trending Videos

Super Dancer Chapter 5 Contestants Aadhyashree Barkat Arora Somansh Namish Talk About Their Dance Passion

आध्याश्री अपनी मम्मी के साथ
– फोटो : अमर उजाला


मम्मी को सोशल मीडिया चलना नहीं आता, सब मैं ही करती हूं’ – आध्याश्री

सिर्फ 13 साल की उम्र में आध्याश्री सोशल मीडिया पर लाखों लोगों की तारीफ हासिल कर चुकी हैं। लेकिन अब उनका सपना ‘सुपर डांसर 5’ के मंच पर खिताब जीतने का है। आध्याश्री ने बताया, ‘डांस मेरे अंदर अपने आप आ गया था। एक दिन गणपति फेस्टिवल के कॉम्पिटिशन में स्टेज पर चढ़ गई और बिना बताए डांस करना शुरू कर दिया। यहां तक कि मम्मा को भी नहीं पता था।’ 

मुंबई तक का सफर आध्याश्री के लिए आसान नहीं था। वह कहती हैं, ‘मम्मी गांव में रहती हैं, शहर की चीजें उन्हें नहीं पता थीं। सब मैंने सिखाया, कहां जाना है? क्या करना है? मम्मी ने मेरे लिए बहुत कुछ किया है, वो मम्मी भी हैं और पापा भी।’ सोशल मीडिया पर आध्याश्री की रील्स लाखों बार देखी जाती हैं, इस डांस के पीछे की मेहनत पूरी तरह उनकी है। वह कहती हैं, ‘मम्मी को सोशल मीडिया नहीं आता, सब कुछ मैं ही करती हूं, वीडियो शूट, एडिट और पोस्ट। दूसरों की रील्स देखकर भी बहुत कुछ सीखा है।’  स्टेज पर जाने से पहले आध्याश्री हमेशा भगवान का नाम लेती हैं। वह बताती हैं, ‘राधा-राधा मेरा पसंदीदा मंत्र है। ये मुझे मेरे दादाजी ने सिखाया। बुआ भी हमेशा मेरा हौसला बढ़ाती हैं।’ 


Super Dancer Chapter 5 Contestants Aadhyashree Barkat Arora Somansh Namish Talk About Their Dance Passion

अपनी मम्मी के साथ सोमांश
– फोटो : अमर उजाला


मैंने कोई तकलीफ नहीं झेली, क्योंकि मम्मी ने सब कुछ संभाल लिया – सोमांश

10 साल के सोमांश, शांत स्वभाव के लेकिन अंदर से बहुत मजबूत हैं। उनके लिए ये  ‘सुपर डांसर 5’ सिर्फ एक शो नहीं, अपनी मां का सपना पूरा करने का जरिया है। ‘जब मैं छोटा था, मम्मी के साथ टीवी पर ‘सुपर डांसर’ देखा करता था। मम्मी कहती थीं, ‘काश मेरा बेटा भी एक दिन ऐसे डांस करे।’ आज जब मैं इस मंच पर खड़ा हूं, तो लगता है कि उनका सपना पूरा कर रहा हूं।’ सोमांश ने बताया कि मम्मी ने उसके लिए सब कुछ झेला, हर मुश्किल खुद पर ली, जिससे बेटे का सपना जिंदा रहे। वह कहते हैं, ‘मैं प्राउड से कह सकता हूं कि मेरी लाइफ में कोई तकलीफ नहीं आई, क्योंकि मम्मी ने सबकुछ पहले ही संभाल लिया था।’  


Super Dancer Chapter 5 Contestants Aadhyashree Barkat Arora Somansh Namish Talk About Their Dance Passion

‘सुपर डांसर 5’ के मंच पर नमीश अपनी मम्मी के साथ डांस करता हुआ
– फोटो : अमर उजाला


कुछ भी करूं, डांस हमेशा मेरे साथ रहेगा – नमीश

नमीश गोहिल जब स्टेज पर आते हैं, तो उनकी परफॉर्मेंस में सिर्फ डांस नहीं होता, उसमें एक्टिंग, एक्सप्रेशन और स्टोरी होती है। नमीश कहता है, ‘डांस मेरा पहला प्यार है। चाहे मैं लाइफ में कुछ भी करूं, डांस हमेशा रहेगा।’ फ्यूचर में वो एनिमेशन सीखना चाहते हैं, बिजनेस में भी इंट्रेस्ट रखते हैं। लेकिन वे कहते हैं, ‘डांस मेरी पहचान है। वो कभी मुझे दूर नहीं होगा।’ 


Super Dancer Chapter 5 Contestants Aadhyashree Barkat Arora Somansh Namish Talk About Their Dance Passion

अपनी मम्मी के साथ बरकत
– फोटो : अमर उजाला


मैं चाहता हूं लोग मुझे मेरी एनर्जी से याद रखें – बरकत 

बरकत आज सोशल मीडिया पर एक जाना-पहचाना नाम हैं। लेकिन उनकी शुरुआत बहुत साधारण थी। बरकर कहते हैं, ‘शुरू में तो कुछ नहीं आता था, बस मोबाइल सामने रखता था, डांस करता था और वीडियो डाल देता था। जब लोगों ने कमेंट्स करने शुरू किए, तब लगा कि कुछ खास कर सकता हूं।’ अब बरकत इस मंच पर खुद को साबित करना चाहते हैं। बरकत का कहना है, ‘मैं चाहता हूं कि लोग मुझे सिर्फ डांसर के रूप में नहीं, मेरी एनर्जी और स्टाइल के लिए याद रखें।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *