1 of 13
बॉलीवुड फिल्मों के दिलचस्प किस्से
– फोटो : अमर उजाला
बॉलीवुड मे कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिनमें न सिर्फ पर्दे पर कहानी दिखाई गई, बल्कि फिल्म के अंदर भी शूटिंग होती हुई नजर आई। इन फिल्मों ने पर्दे के पीछे के संघर्ष, ग्लैमर और कलाकारों की जिंदगी के दिलचस्प पहलुओं को पेश किया। फिल्म निर्माण की प्रक्रिया, उसमें आने वाली दिक्कते, कलाकारों की मेहनत और इंडस्ट्री के अनदेखे पहलुओं को इन फिल्मों मे बखूबी दिखाया गया है। आइए, जानते है उन फिल्मों के बारे मे,जिनमे फिल्म के अंदर ही फिल्म की शूटिंग दिखाई गई है।

2 of 13
सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव (2025) – नासिर का मालेगांव
यह कहानी मालेगांव के रहने वाले नासिर शेख पर बनी है, जो मालेगांव के लोगों के लिए फिल्म बनाता है। अपने दोस्तों के साथ फिल्म बनाता है। बिना पैसे के फिल्म बनाता है और केवल जुगाड़ से फिल्म बनाता है। फैजा अहमद खान ने 2008 मे इसी पर एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई थी। रीमा कागती, जो फिल्म की निर्देशक है, ने इसी डॉक्यूमेंट्री से प्रेरित होकर नासिर शेख पर ये फिल्म बनाई ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’। इस फिल्म मे आदर्श गौरव असल जिंदगी के नासिर का चरित्र निभा रहे हैं। फिल्म में शशांक अरोड़ा का काम सबसे शानदार बताया जा रहा है।

3 of 13
‘फैन’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘फैन’ (2016) – जब फैन ने बदल दी सुपरस्टार की जिंदगी
जब जुनून हद से बढ़ जाए तो फैन और स्टार के बीच की दीवार कब गिर जाती है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में शाहरुख खान ने डबल रोल निभाकर दर्शकों को हैरान कर दिया। फिल्म की कहानी आर्यन खन्ना नाम के एक सुपरस्टार और उसके सबसे बड़े फैन गौरव के इर्द-गिर्द घूमती है। गौरव सुपरस्टार का सबसे बड़ा प्रशंसक है और उसकी जिंदगी का सिर्फ एक ही मकसद है – अपने आइडल से मिलना। यह फिल्म फिल्मी दुनिया की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो अक्सर कैमरे के पीछे छुपी रहती है।

4 of 13
‘हीरोइन’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘हीरोइन’ (2012) – ग्लैमर की दुनिया का अंधेरा
चमकती हुई बॉलीवुड की दुनिया बाहर से जितनी आकर्षक लगती है, अंदर से उतनी ही जटिल होती है। हीरोइन इसी जगमगाती इंडस्ट्री के पीछे छुपे दर्द, राजनीति और अकेलेपन को सामने लाती है। मधुर भंडारकर के निर्देशन मे बनी इस फिल्म की कहानी माही अरोड़ा (करीना कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो फिल्मी दुनिया की एक नामी अभिनेत्री होती है। कामयाबी उसके कदम चूमती है, लेकिन निजी जिंदगी मे वह पूरी तरह से टूट चुकी होती है। स्टारडम पाने के बाद भी वह सुकून से कोसों दूर हहै। फिल्म मे कई सीन ऐसे है, जहां माही को सेट पर शूटिंग के दौरान रोते हुए, गुस्से में और तनाव में दिखाया गया है। अर्जुन रामपाल, रणदीप हुड्डा और दिव्या दत्ता जैसे शानदार कलाकारों की मौजूदगी ने इस फिल्म को और भी प्रभावशाली बना दिया।

5 of 13
‘डर्टी पिक्चर’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘डर्टी पिक्चर’ (2011) – ग्लैमर और संघर्ष की कहानी
इस फिल्म मे विद्या बालन, इमरान हाशमी, नसीरुद्दीन शाह और तुषार कपूर मुख्य भूमिकाओं मे थे। यह फिल्म 80 के दशक की साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय अदाकारा सिल्क स्मिता के जीवन से प्रेरित थी। फिल्म मे पर्दे के पीछे के संघर्ष, बोल्ड सीन्स की शूटिंग, एक्ट्रेसेस के प्रति इंडस्ट्री के व्यवहार और ग्लैमर की दुनिया की कड़वी सच्चाइयों को दिखाया गया है। फिल्म दिखाती है कि कैसे एक्ट्रेसेस को अक्सर सिर्फ उनकी बोल्डनेस और ग्लैमर के लिए पहचाना जाता है, जबकि उनकी प्रतिभा को नजरअंदाज कर दिया जाता है। मिलन लूथरिया द्वारा निर्देशित है ये फिल्म और एकता कपूर इसकी निर्माता है।