Surabhi-Samriddhi:अलग हुई ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ फेम चिंकी-मिंकी, सोशल मीडिया पर की अनाउंसमेंट

Surabhi-Samriddhi:अलग हुई ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ फेम चिंकी-मिंकी, सोशल मीडिया पर की अनाउंसमेंट


‘चिंकी मिंकी’ के नाम से लोकप्रिय बहनें सुरभि मेहरा और समृद्धि मेहरा ने अपने फैंस को बड़ा झटका दिया है। ये बहनें अब एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग अपनी प्रोफेशनल जर्नी शुरू करने जा रही हैं। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर की है, जहां उन्होंने इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए अपने रास्ते अलग करने की जानकारी दी।

Trending Videos

दोनों बहनें हुईं अलग

करीब 12 मिलियन फॉलोअर्स वाली इस जोड़ी ने अपने कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग सिंक से सोशल मीडिया पर एक अलग ही पहचान बनाई थी। लेकिन अब ये फेमस ट्विन्स अपनी जर्नी इंडिविजुअली आगे बढ़ाएंगी। उनके इस फैसले से फैंस हैरान और भावुक नजर आ रहे हैं।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Chinki Minki♥️ (@surabhi.samriddhi)

 

इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट 

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ये फैसला दिल से भारी होकर भी जरूरी था, ताकि दोनों बहनें अपनी व्यक्तिगत क्रिएटिविटी को एक नए रूप में सामने ला सकें। दोनों ने इस बात के संकेत दिए कि ये एक प्रोफेशनल फैसला है और वे व्यक्तिगत रूप से अब भी एक-दूसरे के बेहद करीब हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Maalik: राजकुमार राव की मालिक का टाइटल सॉन्ग सुनकर यूजर्स को याद आई शाहिद कपूर की विवाह, जानिए क्या है वजह ?

यूजर्स ने दिए रिएक्शन्स

सुरभि और समृद्धि की इस घोषणा के बाद इंस्टाग्राम की कमेंट सेक्शन में जैसे भावनाओं का सैलाब आ गया। कई फैंस ने इसे मानने से इनकार कर दिया और इसे ‘प्रैंक’ समझ बैठे। एक यूजर ने लिखा, ‘प्लीज कहो कि ये सिर्फ मजाक है!” वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दिल टूट गया यार, ये जोड़ी हमेशा साथ रहनी चाहिए थी।’ टीवी और फिल्म जगत से भी इस खबर पर प्रतिक्रियाएं आई हैं। ‘मर्दानी 2’ फेम अभिनेता विशाल जेठवा ने हार्टब्रेक इमोजी के साथ नो लिखते हुए अपनी नाराजगी और दुख व्यक्त किया।

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इसे मौजूदा ट्रेंड से जोड़ते हुए लिखा कि अब भाई-बहन या फैमिली मेंबर्स का अलग होना एक नया चलन बनता जा रहा है। उन्होंने इसे सिंगर अमाल मलिक और अरमान मलिक की हालिया सोशल मीडिया एक्टिविटी से जोड़ा।

बिग बॉस 19 में नजर आएगी जोड़ी?

इसके अलावा कुछ यूजर्स ने इस जोड़ी को ‘बिग बॉस 19’ में देखने की इच्छा भी जाहिर की है। कई लोगों का मानना है कि ये बहनें रियलिटी शोज में एक बार फिर साथ नजर आ सकती हैं, जिससे उनकी केमिस्ट्री एक बार फिर देखने को मिलेगी। ‘चिंकी मिंकी’ यानी सुरभि और समृद्धि ने अपने करियर की शुरुआत शॉर्ट फॉर्म वीडियोज से की थी और ‘द कपिल शर्मा शो’ जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई थी। उनका ह्यूमर, एक जैसे कपड़े, डायलॉग डिलीवरी और बॉन्डिंग उन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन बना चुका था।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *