बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की असमय मौत को आज पांच साल हो चुके हैं। 14 जून 2020 को जब ये खबर सामने आई थी, तब न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि पूरा देश स्तब्ध रह गया था। आज उनकी पांचवीं पुण्यतिथि के मौके पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक बेहद भावुक वीडियो शेयर कर भाई को याद किया है। उन्होंने ना सिर्फ सुशांत के विचारों और उनके जिंदादिल स्वभाव को याद किया बल्कि फैन्स से एक खास अपील भी की। श्वेता ने क्या कुछ कहा, चलिए आपको बताते हैं।
Trending Videos
श्वेता ने शेयर किया इमोशनल वीडियो
श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि सुशांत किस सोच और भावनाओं के प्रतीक थे। उन्होंने कहा कि उनका भाई सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि एक सोच था – एक ऐसा इंसान जो जीवन, ज्ञान और प्यार में यकीन करता था। वीडियो में श्वेता ने सुशांत की मासूमियत, उनकी जिज्ञासा और उनके अंदर छिपे एक बच्चे जैसे स्वभाव को याद करते हुए सभी से कहा कि वह आज भी हर उस इंसान में जिंदा हैं जो इन मूल्यों को जीता है।