सुशांत सिंह राजपूत की पांचवीं पुण्यतिथि के मौके पर जहां देशभर के फैन्स और परिवार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं, वहीं उनके करीबी दोस्त और अभिनेता आलोक पांडे ने भी एक भावुक बातचीत में अपने दिल की बात साझा की। अमर उजाला से खास बातचीत में आलोक ने सुशांत से जुड़ी अनकही यादों को शेयर करते हुए बताया कि कैसे इस अभिनेता का जाना आज भी उन्हें अंदर तक झकझोर देता है।
Trending Videos
आलोक पांडे ने सुशांत को लेकर की बात
आलोक पांडे ने बताया कि जिस दिन सुशांत की मृत्यु की खबर आई, वो अपने गांव में थे। उन्हें जैसे ही मैसेज मिला कि उनके दोस्त ने सुसाइड कर लिया है, उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कोई मजाक कर रहा है। जब न्यूज चैनल पर देखा तब यकीन हुआ और मैं सन्न रह गया।’ आलोक ने आगे बताया कि सुशांत बेहद पॉजिटिव, एनर्जेटिक और ज्ञान से भरे इंसान थे। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि सुशांत जैसे इंसान के साथ ऐसा कुछ हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘वो जिंदगी को बहुत उत्साह से जीता था। उसकी बातों से ऐसा लगता था जैसे दुनिया में कोई भी सपना नामुमकिन नही।’