Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की 5वीं पुण्यतिथि पर फैन ने उठाया बड़ा कदम, सिस्टम से की ये मांग

Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की 5वीं पुण्यतिथि पर फैन ने उठाया बड़ा कदम, सिस्टम से की ये मांग



दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 5वीं पुण्यतिथि के मौके पर मुंबई के संताक्रूज इलाके में एक हवन और पूजा का आयोजन किया गया। इस श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन उनके एक सच्चे फैन आयुष और उनकी मां ने किया है। इस दौरान फैन ने सिस्टम से एक बड़ी मांग की है।




Trending Videos

Sushant Singh Rajput fan organise pooja and havan for actor paid tribute

सुशांत सिंह राजपूत के फैन ने पूजा का आयोजन किया
– फोटो : अमर उजाला


सुशांत की तस्वीरों को फूलों से सजाया

पूरे कार्यक्रम में एक शांत और भावुक माहौल देखने को मिला। सुशांत की सुंदर तस्वीरों को फूलों से सजाया गया था। उनके सामने रंग-बिरंगे गुलदस्ते और फूलों की मालाएं रखी गईं थीं।

पंडित जी ने वेद मंत्रों के साथ पूजा कराई, जिसमें आयुष और उनकी मां ने भाग लिया।


Sushant Singh Rajput fan organise pooja and havan for actor paid tribute

सुशांत सिंह राजपूत के फैन ने पूजा का आयोजन किया
– फोटो : अमर उजाला


सुशांत के लिए इंसाफ चाहते हैं आयुष

अमर उजाला डिजिटल से बातचीत में आयुष ने कहा, ‘मैं हर साल सुशांत भैया के लिए पूजा करता हूं। वो सिर्फ एक एक्टर नहीं, मेरे रोल मॉडल थे। मैं उन्हें हर दिन याद करता हूं। उनकी फिल्में, उनके इंटरव्यू, सब कुछ। ऐसा लगता है जैसे वो आज भी हमारे आसपास हैं। मैं दिल से चाहता हूं कि उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिले, क्योंकि वो एक सच्चे इंसान थे। जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा, मैं हर साल ऐसे ही श्रद्धांजलि देता रहूंगा।’

यह खबर भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput: पुण्यतिथि पर सुशांत को याद कर इमोशनल हुईं बहन श्वेता, बोलीं- ‘इंसाफ की राह लंबी हो…’


Sushant Singh Rajput fan organise pooja and havan for actor paid tribute

सुशांत सिंह राजपूत के फैन ने पूजा का आयोजन किया
– फोटो : अमर उजाला


आयुष की मां का बयान

आयुष की मां ने भी कहा कि उनका बेटा सुशांत सिंह राजपूत से बेहद जुड़ा हुआ है और वो हर साल उनकी पुण्यतिथि पर इस तरह पूजा करवाता है। सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वह लाखों दिलों में आज भी जिंदा हैं।


Sushant Singh Rajput fan organise pooja and havan for actor paid tribute

सुशांत सिंह राजपूत के फैन ने पूजा का आयोजन किया
– फोटो : अमर उजाला


14 जून को हुआ था सुशांत का निधन

आपको बता दें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2013 में ‘काई पो छे’ फिल्म से की थी। आज शनिवार के दिन यानी कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। उनका निधन 14 जून 2020 को हुआ था। मुंबई पुलिस के मुताबिक अभिनेता ने पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत ‘दम घुटने’ से हुई थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *