Sushant Singh Rajput Case: बांद्रा पुलिस की जांच की दिशा को सही ठहराया, सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट में आया सामने

Sushant Singh Rajput Case: बांद्रा पुलिस की जांच की दिशा को सही ठहराया, सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट में आया सामने


सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सिनेमा की दुनिया में सनसनी मचा दी थी। उनकी मौत को लेकर हो रही जांच पर कई सवाल उठाए गए थे। जांच में अब यह खुलासा हो गया है कि अभिनेता की मौत आत्महत्या थी, कोई साजिश नहीं। सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट से यह भी सामने आ गया है कि बांद्रा पुलिस द्वारा मामले की जांच सही दिशा में हो रही थी, इसमें कोई भी गड़बड़ी नहीं पाई गई। जानिए अधिकारियों ने क्या कहा।

Trending Videos

बांद्रा पुलिस की जांच को सही ठहराया

सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट में पाया गया कि मौत में कोई गड़बड़ी नहीं थी, बल्कि वह एक आत्महत्या का साधारण मामला था। सीबीआई की रिपोर्ट में इस बात की भी पुष्टि की गई है कि बांद्रा पुलिस द्वारा शुरुआती जांच में कोई गड़बड़ी नहीं थी, बल्कि वे सही दिशा में काम कर रहे थे। बांद्रा पुलिस ने एडीआर दर्ज की थी और मामले की जांच 46 दिनों तक की थी, उसके बाद मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था। बांद्रा पुलिस की जांच पर कई हस्तियों ने सवाल भी उठाए थे और सही दिशा में जांच ना चलने के आरोप भी लगाए थे। मामले की जांच कर रहे बांद्रा पुलिस के एक अधिकारी ने क्लोजर रिपोर्ट आने के बाद कहा कि वह सीबीआई द्वारा जांच रिपोर्ट से आश्वस्त थे, लेकिन सीबाआई ने उनकी जांच पर भरोसा किया इसके लिए उन्होंने धन्यवाद कहा। साथ ही वह कहते हैं कि इसका परिणाम पहले आ जाना चाहिए था, अब इस मामले को पांच साल हो गए। 

यह खबर भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Case: ‘रिया चक्रवर्ती से माफी मांगनी चाहिए’, जानिए सुशांत केस में ऐसा क्यों कह रहे यूजर्स

इससे पहले रिपोर्ट में क्या आया सामने

22 मार्च, 2025 को सीबीआई ने इस केस में अपनी क्लोजर रिपोर्ट मुंबई की एक विशेष अदालत में दाखिल कर दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर लगे सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों में दोषी नहीं पाया था। साथ ही सीबीआई की आखिरी रिपोर्ट में सुशांत की मौत की असल वजह सुसाइड बताई गई थी। 

यह खबर भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Case: सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर रिया चक्रवर्ती के वकील ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात

अपार्टमेंट में पाए गए थे मृत

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। वे अपने कमरे में पंखे से लटके हुए थे। उस वक्त उनकी उम्र महज 34 साल थी। इसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में सन्नाटा छा गया था। इस मामले ने कई लोगों पर आशंका जताई थी। अब सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट ने सबकुछ साफ कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *