Sussanne Khan: माता-पिता की एनिवर्सरी पर भावुक हुईं सुजैन खान, लिखा प्यार भरा नोट
gurutechtechnology@gmail.com
अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी ओर दिग्गज अभिनेता संजय खान की बेटी सुजैन खान ने अपने माता-पिता की शादी की 59वीं सालगिरह का जश्न मनाया है। इस मौके पर सुजैन खान ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। जिसमें उनके माता-पिता और उनका परिवार नजर आ रहा है। वीडियो के साथ सुजैन ने एक प्यारा सा नोट भी अपने पैरेंट्स के लिए लिखा है।
Trending Videos
सुजैन ने लिखा दिल छू लेना वाला पोस्ट
सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम एक एडिटेड वीडियो साझा किया है। जिसमें उनके माता-पिता के बीच का प्यार देखने को मिल रहा है। अपने माता-पिता के साथ बिताए पलों को याद करते हुए इस वीडियो के साथ सुजैन ने एक प्यारा सा लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है। इस नोट में सुजैन ने लिखा, “दो खूबसूरत लोगों ने 59 साल पहले एक प्रेम कहानी शुरू की थी। फिर सबसे दिलदार लोगों का एक पूरा समूह बनाया।
हैप्पी एनिवर्सरी मेरे प्यारे मम्मी-पापा। हम लोग जो कुछ भी हैं, आप दोनों की ही वजह से हैं। मैं आपका साथ पाकर और आपका एक हिस्सा बनकर वाकई में काफी खुश और धन्य हूं। करुणा, शक्ति, एकजुटता, ईमानदारी, अनुग्रह और ढेर सारा प्यार। हम आपको शब्दों और अभिव्यक्ति से ऊपर उठकर प्यार करते हैं। हम हमेशा अपने खूबसूरत खान कबीले की आपकी मशाल को आगे बढ़ाएंगे।” इसके साथ ही सुजैन ने कई सारे इमोजी और हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है।