{“_id”:”67b095578c0146f03107737c”,”slug”:”taapsee-pannu-again-work-with-filmmaker-anubhav-sinha-in-new-movie-2025-02-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Taapsee Pannu: एक बार फिर समाज को आईना दिखाते नजर आएंगे निर्माता अनुभव सिन्हा, तापसी पन्नू होंगी मुख्य किरदार”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
तापसी पन्नू – फोटो : इंस्टाग्राम- @taapsee
विस्तार
फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ज्यादातर सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाते नजर आते हैं। उनकी फिल्में कुछ गहरा संदेश देती हैं। ‘मुल्क’ फिल्म भी एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म थी, जिसमें तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में थी। अब सिन्हा इस बार फिर तापसी पन्नू के साथ एक सीरियस सामाजिक मुद्दे को लेकर फिल्म बनाने वाले हैं।
Trending Videos
सामाजिक मुद्दों पर बात करती है सिन्हा की फिल्म
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह कहा गया कि अनुभव सिन्हा की यह फिल्म समाज के गंभीर और ज्वलंत मुद्दे को उठाती है। यह फिल्म ‘मुल्क’ जैसी होगी लेकिन ‘मुल्क’ का अगला भाग नहीं होगा। ऐसे ही मुद्दे वो उठाते हैं, जिसे बनाने में फिल्म निर्माता लोग कतराते है। ये फिल्में समाज में जागरूकता फैलाने का काम करती हैं।
तापसी पन्नू इससे पहले सिन्हा के निर्देशन में दो और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। ‘मुल्क’ और ‘थप्पड़’ फिल्म में तापसी ने शानदार अभिनय किया है। अब सिन्हा के निर्देशन में तापसी की यह तीसरी फिल्म होगी, जिसका रिपोर्ट के जरिए खुलासा हो गया है। हालांकि, इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। अनुभव की इस फिल्म में तापसी के साथ मनोज पहवा और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं। फिल्म के लिए दूसरे सहायक कलाकारों की तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक अप्रैल में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।
अनुभव सिन्हा की फिल्म से पहले तापसी कुछ और प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। जिस कड़ी में वह एक्शन थ्रिलर ‘गांधारी’ में काम करेंगी, जिसमें वह अपने किडनैप बेटी को बचाते नजर आएंगी। साथ ही ‘वो लड़की हैं कहां’ में भी काम कर रही हैं, जो इस साल के अंत में रिलीज हो सकती है। इसमें वह अभिनेता प्रतीक गांधी के साथ नजर आने वाली हैं।