
Harshad Chopda: ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के नए सीजन में हर्षद चोपड़ा, इन रोमांटिक सीरियल में भी फैंस ने किया पसंद
इन दिनों हर्षद चोपड़ा के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं, उनका ये पसंदीदा एक्टर सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के नए सीजन में लीड रोल में दिखेगा। इस सीरियल के अलावा भी हर्षद कई रोमांटिक सीरियल का हिस्सा रहे हैं।