
‘जावेद संग शादी करने पर मुझ पर कीचड़ उछाला गया’: शबाना आजमी बोलीं- पहली पत्नी का हक छीनने का आरोप भी लगा, फिर भी चुप रही
3 मिनट पहले कॉपी लिंक किसी जमाने की फेमिनिस्ट आइकन मानी जाने वाली शबाना आजमी के एक फैसले से उनके चाहने वाले नाराज हो गए थे। वजह थी- जावेद अखतर से उनकी शादी। जावेद उस वक्त हनी ईरानी के पति थे। करीब 13 साल की शादी के बाद, 1985 में उन्होंने हनी से तलाक लिया…