
Holi 2025: होली पर रंग और गुझिया के साथ चाहिए एंटरटेनमेंट का डोज? ओटीटी पर देख डालें ये फिल्में
होली का त्योहार है। अपनों का साथ, गुझिया की मिठास, रंग और गुलाल यूं तो इस त्योहार को बेहद खास बना देते हैं। मगर, सेलिब्रेशन का सबका अपना तरीका होता है। एंटरटेनमेंट के शौकीन हर मौके पर सिनेमा देखने की तलाश में होते हैं। फिर इस बार तो होली के बाद वीकएंड भी है। तो……