
बचपन में करण वीर को थी ये बीमारी, किया खुलासा
करण ने बताया कि बचपन में उन्हें डिस्लेक्सिया नाम की बीमारी थी, जिससे पढ़ाई में उन्हें काफी कठिनाई होती थी। उन्होंने कहा, “मुझे और मेरी बहन को यह सिखाया गया था कि हमें अपने-अपने अचीवमेंट्स खुद देखने हैं और हमारा घर ट्रॉफीज से भरा होगा।”