
हरियाणवी मॉडल सिम्मी की लाश नहर में मिली: छाती-हाथ के टैटू से पहचानी; बहन को आखिरी वीडियो कॉल में कहा था- बॉयफ्रेंड पीट रहा – Panipat News
हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की फाइल फोटो। मशहूर हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की लाश बरामद हो गई है। उसकी लाश सोनीपत के खरखौदा में नहर में मिली। उसके हाथ और छाती पर बने टैटू से पहचान हुई है। . शीतल मूल रूप से पानीपत की रहने वाली थी। शनिवार (14 जून)…