
इनके पैदा होते ही दादी बेहोश हुईं, बेटा चाहती थीं: कीर्ति कुल्हारी को डिप्रेशन हुआ, प्रोजेक्ट्स से निकाली गईं; फिर अमिताभ-अक्षय संग फिल्मों में दिखीं
मुंबई8 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी और अभिनव त्रिपाठी कॉपी लिंक कीर्ति कुल्हारी को पिंक, मिशन मंगल और उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी बड़ी फिल्मों में देखा जा चुका है। जिन्होंने वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस-2 और फिल्म पिंक देखी होगी, उन्हें कीर्ति कुल्हारी की एक्टिंग रेंज पता होगी। राजस्थान के एक छोटे से गांव से आने…