
Alessandra Ambrosio: भारत में स्पॉट हुईं जेम्स बॉन्ड की एक्ट्रेस एलेसेंड्रा, इस खास काम के लिए आईं सुपरमॉडल
ब्राजील की मशहूर सुपरमॉडल और विक्टोरिया सीक्रेट की पूर्व एंजल एलेसेंड्रा एम्ब्रोसियो को इंडिया में स्पॉट किया गया। हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट पर एलेसेंड्रा अपनी बेटी के साथ नजर आईं, जिससे हर कोई ये जानने के लिए बेताब हो गया कि वो क्यों भारत आई हैं।