
‘हर लड़का अपने पिता की तरह बनना चाहता है’: पृथ्वीराज सुकुमारन और कायोज ने खुद को बताया मम्मा बॉय; ‘सरजमीन’ बाप-बेटे के उलझे रिश्तों की कहानी
4 मिनट पहलेलेखक: भारती द्विवेदी कॉपी लिंक देशभक्ति और बाप-बेटे के उलझे रिश्ते पर बनी फिल्म ‘सरजमीन’ जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुकी है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन पहली बार काजोल के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं। वहीं, इब्राहिम अली उनके बेटे के रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म को कायोज…