
‘खाकी’ में रोल के लिए डायरेक्टर को खुद किया मैसेज: चित्रागंदा सिंह बोलीं- पर्दे से दूर रहने पर दर्शक आपको भूल जाते हैं
4 मिनट पहलेलेखक: इंद्रेश गुप्ता कॉपी लिंक अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह अपनी ब्यूटी और दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। वह हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज “खाकी: द बंगाल चैप्टर” में दिखी हैं। इसमें उन्होंने एक पॉलिटिशियन का किरदार निभाया है। सीरीज में उनके किरदार को काफी सराहा जा रहा है। इसे लेकर…