
कियारा से लेकर सेरेना तक, मेट गाला में बेबी बंप के साथ शामिल हुए ये सेलेब्स
दिग्गज टेनिस प्लेयर रहीं सेरेना विलियम्स ने 2023 के मेट गाला में बेबी बंप के साथ एंट्री की थी। सेरेना ने काले रंग की फ्लोर-लेंथ गाउन पहनी थी, जिसके निचले हिस्से में सफेद रंग की फ्लेयर थी और साथ ही फैशनेबल डिटेलिंग भी थी।