
‘देवा’ में अपने किरदार पर बोले शाहिद: हर सीन के बाद परतें खुलेंगी; करियर पर कहा- जितना मिला खुश हूं, इतना भी नहीं सोचा था
नई दिल्ली3 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी कॉपी लिंक शाहिद कपूर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म देवा आज यानी 31 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में शाहिद एक पुलिस वाले ‘देव आंबरे’ के किरदार में हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान शाहिद दिल्ली पहुंचे थे। वहां उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत की। शाहिद ने कहा कि…