
ACP Pradyuman: ‘CID’ में एसीपी की मौत दिखाने पर भड़के फैंस, बोल- ये एसीपी ही नहीं, बल्कि ‘सीआईडी’ का अंत है
साल 1998 में शुरू हुआ टीवी सीरियल ‘सीआईडी’ दुनिया का सबसे लंबे समय तक चलने वाल शो है। इस शो में एसीपी प्रद्युम्न का किरदार शिवाजी साटम ने निभाया हैं। पिछले एपिसोड में सीनियर पुलिस अधिकारी एसीपी को एक विस्फोट में मरते हुए दिखाया गया था। अब इसकी पुष्टि हुई तो नेटिजंस इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं…